भिंड में युवक की पिटाई का वीडियो: तीन मिनट तक पाइप से मारा, पैर छूने को किया मजबूर; जेल से छूटकर आया था – Bhind News

भिंड में युवक की पिटाई का वीडियो:  तीन मिनट तक पाइप से मारा, पैर छूने को किया मजबूर; जेल से छूटकर आया था – Bhind News


घटना 9 जुलाई को बरथरा रोड इलाके में हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट का एक वीडियो शनिवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवक, एक युवक को लात-घूंसे और प्लास्टिक पाइप से पीटते दिख रहे हैं। साथ ही उससे आरोपियों के पैर छूने को मजबूर किया जा रहा है। घटना 9 जुल

.

फरियादी इरफान खान ने बताया कि अजय जाटव और उसके साथियों ने पहले बहाने से बुलाया और फिर जबरन पकड़कर सुनसान स्थान पर ले गए। वहां तीन मिनट तक प्लास्टिक पाइप से पीटा गया। वायरल वीडियो में पिटाई साफ दिख रही है।

मारपीट करते युवक।

मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद इरफान का कहना है कि विवाद मोबाइल को लेकर हुआ था। आरोपियों ने धमकी दी और जबरन पैर छूने को मजबूर किया। पीड़ित ने बताया कि अजय जाटव कुछ समय पहले हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया है। वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। सभी आरोपी और पीड़ित भिंड जिले के ही निवासी हैं।

दूसरे युवक को पीटता हुआ।

दूसरे युवक को पीटता हुआ।

पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू की गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि घटना की शिकायत 9 जुलाई को मिली थी। वीडियो अब वायरल हुआ है। पीड़ित को थाने बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आया।

सोशल मीडिया पर गाली-गलौज से शुरू हुआ था विवाद थाना प्रभारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत सोशल मीडिया पर गाली-गलौज से हुई थी। पुलिस वीडियो और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। जल्द उचित कार्रवाई की बात कही जा रही है।



Source link