टमस नदी के उफान से जलमग्न हुआ सितलहा पुल: सासंद ने ऊंचे पुल की मांग को लेकर सेतु लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र – Rewa News

टमस नदी के उफान से जलमग्न हुआ सितलहा पुल:  सासंद ने ऊंचे पुल की मांग को लेकर सेतु लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र – Rewa News



यह मार्ग जिले के कई गांवों को जोड़ता है।

रीवा जिले के सितलहा-जवा मार्ग पर टमस नदी में हर साल बारिश के दौरान पानी भर जाने से आवाजाही रुक जाती है। इसे देखते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने लोक निर्माण विभाग (सेतू), भोपाल के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखकर यहां ऊंचा और पक्का पुल बनाने की मांग

.

सितलहा-जवा मार्ग से हजारों ग्रामीण, छात्र, शिक्षक, किसान और व्यापारी रोजाना सफर करते हैं। लेकिन बरसात में टमस नदी का जलस्तर बढ़ने पर यह मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है। कई बार लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर होते हैं।

जनजीवन पर पड़ता है सीधा असर रास्ता बंद होने से स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते। किसान अपनी फसल मंडी तक नहीं ले जा पाते। इससे आम लोगों की दैनिक जरूरतों पर असर होता है।

लंबे समय से उठ रही थी पुल निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि कई वर्षों से टमस नदी पर ऊंचे और स्थायी पुल की मांग कर रहे थे। अब सांसद ने इस जनसमस्या को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर शीघ्र कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

सांसद बोले- पुल से मिलेगा विकास को रास्ता सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि यह पुल क्षेत्र में विकास, आपदा प्रबंधन और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूती देगा। साथ ही “सड़क सबके द्वार” जैसी शासन की योजनाओं को भी ज़मीन पर उतारने में मदद करेगा।

स्थानीय लोगों ने पहल का स्वागत किया स्थानीय निवासी रमेश द्विवेदी ने कहा, “टमस नदी पर ऊंचे पुल की पहल क्षेत्रवासियों के लिए राहत की सांस है। उम्मीद है कि विभाग जल्द कार्रवाई करेगा और क्षेत्र को एक जरूरी सुविधा मिल पाएगी।”



Source link