कल से 2 अगस्त तक आधार अपडेट करा सकेंगे: बुरहानपुर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रोज लगेंगे कैंप, देखिए शेड्यूल – Burhanpur (MP) News

कल से 2 अगस्त तक आधार अपडेट करा सकेंगे:  बुरहानपुर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रोज लगेंगे कैंप, देखिए शेड्यूल – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार अपडेशन अनिवार्य है। इस उद्देश्य से जिले में 21 जुलाई से 2 अगस्त तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

.

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर यह आयोजन होगा। कलेक्टर हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में ये शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे। इनमें मोबाइल और बायोमेट्रिक अपडेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रत्येक ग्राम के सचिव शिविर के नोडल अधिकारी होंगे।

यहां इतनी तारीख को होगा अपडेशन शिविर का कार्यक्रम इस प्रकार है- 21 जुलाई को अंबाडा, कारखेड़ा और नागझिरी में। 22 जुलाई को मांजरोद खुर्द, सीवल और बदनापुर में। 23 जुलाई को रायतलाई, जामपानी और मझगांव में। 24 जुलाई को परेठा, दैयत रैयत और नांदुराखुर्द में। 25 जुलाई को दूधिया, नांदुराखुर्द और खैरखेड़ा में।

26 जुलाई को चाकबारा, पाचौरी और दातपहाड़ी में। 28 जुलाई को शंकरपुरा खुर्द, देवरीमाल और हसीनाबाद में। 29 जुलाई को केरपानी, नांदखेड़ा और सांडसकलां में। 30 जुलाई को सीतापुर, धारबेलथड़ और सावली रैयत में। 31 जुलाई को रायतलाई, दैयत रैयत और पलासुर में। 1 अगस्त को लोखंडिया और बालापाट में। 1 और 2 अगस्त को पाचौरी में शिविर लगेंगे।



Source link