- Hindi News
- Career
- H&M Sales Advisor Vacancy; Annual Salary Up To 9 Lakh, Job Location MP
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
H&M ने सेल्स एड्वाइजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- अपना फैशन और प्रोडक्ट नॉलेज शेयर करना, जिससे कस्टमर को प्रोडक्ट का नॉलेज बढ़े।
- टीम के साथ कोलेबरेट करना जिससे कंस्टमर की जर्नी पता चले।
- स्टोर ओपनिंग और क्लोजिंग में मदद करना।
- अपने आप को एक ब्रांड के तौर पर रिप्रेजेंट करना।
जरूरी स्किल :
- कस्टमर सर्विस का एक्सपीरियंस हो।
- फैशल और प्रॉडक्ट्स का नॉलेज हो।
- अच्छा कम्युनिकेशन और क्रिएटिव स्किल हो।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस :
- 1-2 साल तक का एक्सपीरियंस भी जरूरी है।
- टीमों का मैनेजमेंट करने का पिछला अनुभव।
सैलरी स्ट्रक्चर :
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक H&M में डिपार्टमेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 2 लाख रुपए से 5.1 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
ग्लोबल बेनिफिट्स : कंपनी के सभी एम्प्लॉयज को H&M से जुड़े ब्रांड्स पर छूट दी जाएगी। ये अलग-अलग देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
ये पोस्ट इंदौर मप्र के लिए होगी, जो परमानेंट पोस्ट है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी : H&M एक फैशन ब्रांड है। ये अपने फास्ट फैशन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है। ये एक्सेसरीज और होमवेयर उपलब्ध कराती है। ये 75 देशों में हजारों स्टोर ऑपरेट करती है।
ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें…
Bajaj Finance में सीनियर एरिया मैनेजर की वैकेंसी; एनुअल पैकेज 18 लाख से ज्यादा, जॉब लोकेशन यूपी

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, Bajaj Finance में सीनियर एरिया मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकली है। ये वैकेंसी यूपी लोकेशन के लिए है।पूरी खबर पढ़ें….
सरकारी नौकरी की ये खबर भी पढ़ें……
गुवाहाटी हाईकोर्ट में 367 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 15 जुलाई से शुरू आवेदन, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

गुवाहाटी हाईकोर्ट में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें