IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है तो मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. BCCI ने तगड़ी चाल चलते हुए भारतीय टेस्ट टीम में अचानक इंग्लैंड के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री करवाई है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में इस मारक गेंदबाज को टीम इंडिया की Playing XI में शामिल किया जा सकता है और उसे टेस्ट डेब्यू का मौका भी दिया जा सकता है.
टीम इंडिया में हुई इंग्लैंड के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री
भारतीय टेस्ट टीम में इस मारक गेंदबाज की एंट्री से इंग्लैंड के खेमे में भी दहशत का माहौल होगा. खूंखार तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय टेस्ट टीम में अचानक शामिल किया गया है. अंशुल कंबोज पिछले महीनों मई-जून के दौरान इंग्लैंड के दौरे पर इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. अंशुल कंबोज तब India-A टीम का हिस्सा थे. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 2 अनौपचारिक टेस्ट मैचों में 5 विकेट और 1 अर्धशतक लगाकर सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अंशुल कंबोज को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के कवर के रूप में भारतीय टेस्ट टीम में अचानक एंट्री दी गई है. अर्शदीप सिंह हाथ में गहरी चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
मैनचेस्टर में मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका!
10 विकेट के ‘महारिकॉर्ड’ को धारण करने वाला भारत का यह खूंखार तेज गेंदबाज अंग्रेजों के घर में घुसकर ‘मारक तबाही’ मचाने के लिए तैयार है. भारत के इस गेंदबाज के नाम एक पारी में 10 विकेट लेने का महारिकॉर्ड दर्ज है. यह गेंदबाज अनिल कुंबले जैसे महान क्रिकेटर की बराबरी कर चुका है. जी हां, हम बात कर रहे हैं हरियाणा के 24 साल के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की, जो इंग्लैंड दौरे पर अपनी कातिलाना गेंदबाजी का ट्रेलर पूरी दुनिया को दिखाने के लिए तैयार हैं. जसप्रीत बुमराह का चौथे टेस्ट में खेलना अनिश्चित बना हुआ है. मोहम्मद सिराज के वर्कलोड को लेकर चिंताएं हैं. अर्शदीप सिंह चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की Playing XI में शामिल किया जा सकता है और उसे टेस्ट डेब्यू का मौका भी दिया जा सकता है.
(@idexXxtermorgan) May 31, 2025
10 विकेट के महारिकॉर्ड को धारण करने वाला खूंखार गेंदबाज
अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. अंशुल कंबोज ने 15 नवंबर 2024 को केरल के खिलाफ एक रणजी ट्रॉफी के मैच में एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. अंशुल कंबोज ने 49 रन देकर 10 विकेट झटके थे. अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के एक खास क्लब में आते हैं, जिसमें अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज भी शामिल हैं. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने पिछले महीनों मई-जून के दौरान कैंटरबरी में इंग्लैंड लॉयंस के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे.
फर्स्ट क्लास में बेहतरीन रिकॉर्ड
अंशुल कंबोज की बात करें तो उन्होंने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.88 की औसत से 79 विकेट लिए हैं. अंशुल कंबोज ने 25 लिस्ट ए मैच और 30 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 40 और 34 विकेट लिए हैं. हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने IPL 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया. महेंद्र सिंह धोनी ने भी अंशुल कंबोज की तारीफ की और कहा, ‘लंबे कद के इस तेज गेंदबाज की सीम मूवमेंट लाजवाब है. अंशुल कंबोज ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें स्विंग तो नहीं मिलती, लेकिन उनकी सीम मूवमेंट अच्छी है. उनकी गेंद स्पीड गन के अनुमान से कहीं ज्यादा फास्ट लगती है.’