Last Updated:
होंडा ने भारत में एक्टिवा ई और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. एक्टिवा ई में 3kWh बैटरी है, जिसे चार्जिंग डॉक से चार्ज किया जा सकता है. कंपनी बैटरी एज़ ए सर्विस मॉडल पर स्कूटर बेचती है.
हाइलाइट्स
- होंडा ने भारत में एक्टिवा ई और QC1 लॉन्च किए.
- होंडा एक्टिवा ई में 3kWh बैटरी दी गई है.
- कंपनी बैटरी एज़ ए सर्विस मॉडल पर स्कूटर बेचती है.
CUV ई स्कूटर का चार्जिंग डॉक
होंडा एक्टिवा ई वास्तव में यूरोपीय CUV ई स्कूटर का रिडिज़ाइन किया गया वेरियंट लगता है, जिसमें दोनों ईवी के मैकेनिकल्स, फीचर्स और कुछ बॉडीवर्क एक जैसे हैं. होंडा ने आधिकारिक तौर पर यूरोपीय बाजारों में CUV ई स्कूटर की बिक्री शुरू कर दी है, और यह एक चार्जिंग डॉक के साथ आता है, जिसका इस्तेमाल बैटरी पैक को घर पर चार्ज करने के लिए किया जा सकता है.
होंडा एक्टिवा ई और CUV ई में दो रिमूवेबल बैटरी पैक हैं. न तो स्कूटर में बैटरी को स्कूटर से जुड़े रहते हुए चार्ज करने के लिए एक इन-बिल्ट चार्जिंग पोर्ट है. इसके सालूशन के रूप में, होंडा आपको एक चार्जिंग डॉक ऑफर करता है जिसमें आप रिमूवेबल बैटरी पैक को रखकर चार्ज कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि 0-100 प्रतिशत चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं, और 25-75 प्रतिशत SOC टॉप-अप में 3 घंटे लगते हैं, जो 270W सप्लाई ऑफबोर्ड चार्जर की बदौलत है.
बैटरी एज अ सर्विस
ये आंकड़े होंडा द्वारा यूरोपीय CUV ई स्कूटर के लिए बताए गए हैं, जिसमें 2.6kWh बैटरी क्षमता है, जो दो 1.3kWh पैक में डिवाइडेड है और जिसका वजन 10.2 किलोग्राम है. भारतीय एक्टिवा ई में 3kWh बैटरी क्षमता है, जो दो 1.5kWh पोर्टेबल पैक में डिवाइडेट है. वर्तमान में, होंडा एक्टिवा ई को केवल BaaS (बैटरी एज़ ए सर्विस) मॉडल पर बेचता है, जिसमें इसकी सहायक कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड स्कूटरों के लिए बैटरियों का मैनेजमेंट करती है.