Cheteshwar Pujara India vs England Best Playing XI: भारत के क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी निक नाइट ने एक मजेदार प्रतियोगिता में भाग लिया. दोनों को 21वीं सदी के लिए भारत और इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग-11 चुनने के लिए कहा गया. दिलचस्प बात यह है कि पुजारा की टीम में गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और जहीर खान को जगह नहीं मिली. उन्होंने ओपनिंग में महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को चुनकर चौंका दिया.
चौंकाने वाली ओपनिंग जोड़ी और गेंदबाजी चयन
यह प्रतियोगिता ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा आयोजित की गई थी. टॉस हुआ और पुजारा ने इसे जीता. उनकी पहली पसंद बेन स्टोक्स थे. फिर निक नाइट ने एलिस्टर कुक और वीरेंद्र सहवाग को अपने सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना. रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, मुरली विजय सलामी बल्लेबाज के रूप में उपलब्ध थे, लेकिन पुजारा ने इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट को विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना. उनके दूसरे सलामी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ थे.
नाइट ने तेंदुलकर और पीटरसन को चुना
नाइट ने तब जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को अपनी तेज जोड़ी के रूप में चुना, हालांकि जहीर खान भी मौजूद थे. मोहम्मद शमी पुजारा की दूसरी तेज गेंदबाज के रूप में पसंद थे, हालांकि जहीर अभी भी उपलब्ध थे. नाइट ने तब तेजी से सचिन तेंदुलकर और केविन पीटरसन को अपनी टीम में मध्य क्रम में चुना. पुजारा ने फिर रविचंद्रन अश्विन के साथ स्पिन विभाग को मजबूत किया और जो रूट को भी चुना. नाइट की अगली पसंद महेंद्र सिंह धोनी और ग्रीम स्वान थे. पुजारा ने रवींद्र जडेजा के साथ पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के साथ जाने का फैसला किया और विराट कोहली को भी चुना. उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी चुना.
ये भी पढ़ें: सबसे खूंखार ओपनर को Playing XI में मिला मौका, अब रहम की भीख मांगते हुए नजर आएंगे गेंदबाज!
पुजारा की 21वीं सदी की भारत-इंग्लैंड संयुक्त टेस्ट XI:
एलेक स्टीवर्ट (विकेटकीपर), राहुल द्रविड़, जो रूट, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मैथ्यू हॉगार्ड (12वां खिलाड़ी).
डोमेस्टिक क्रिकेट को पसंद करते हैं गंभीर
हाल ही में भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक कोच के रूप में अपनी मानसिकता के बारे में बात की, जिसमें कहा गया कि उनके लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण प्रारूप है और टीम के ड्रेसिंग रूम संस्कृति के बारे में हर राय उनके लिए मायने रखती है. चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए गंभीर ने कहा, “शायद यह पहली बार है कि तीनों विभागों में बदलाव हो रहा है. मुझे लगता है कि अपने देश में मेरे लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण प्रारूप है.”
ये भी पढ़ें: कौन हैं स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड? बर्थडे पर यूं लुटाया स्टार क्रिकेटर पर प्यार, फिल्मी है लव स्टोरी
FAQ:
1. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए पहला मैच कब और किसके खिलाफ खेला?
उत्तर: चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए पहला मैच 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. वह एक टेस्ट मैच था.
2. गौतम गंभीर ने आखिरी इंटरनेशनल मैच कब और किसके खिलाफ खेला?
उत्तर: गौतम गंभीर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैचा था. वह एक टेस्ट मैच था.
3. रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट मैच कौन सा है?
उत्तर: रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था.