जानें सागर से भोपाल जाने का कौन सा रूट बेहतर, टाइम भी बचेगा और तेल भी

जानें सागर से भोपाल जाने का कौन सा रूट बेहतर, टाइम भी बचेगा और तेल भी


Last Updated:

Sagar to Bhopal Route: सागर में मिश्रा ट्रैवल एजेंसी संचालित करने वाले सौरभ मिश्रा ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि सागर से भोपाल जाने के लिए प्रमुख तौर पर तीन रास्ते हैं. इनकी दूरी 185 किलोमीटर, 200 किलोमीटर और…और पढ़ें

सागर. मध्य प्रदेश के बीचोंबीच एक खूबसूरत जिला है सागर, जिसे ‘हार्ट ऑफ मध्य प्रदेश’ भी कहा जाता है क्योंकि सागर से देश में चारों दिशाओं की तरफ जा सकते हैं. इसके लिए फोर व्हीलर, बस और ट्रेन आपके सफर के साथी बन सकते हैं लेकिन इसी सागर से ठीक 200 किलोमीटर की दूरी पर प्रदेश की राजधानी भोपाल है. सागर के लोगों को तो किसी न किसी काम से भोपाल जाना ही पड़ता है लेकिन मध्य प्रदेश या देश के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए भी सागर के किसी न किसी हिस्से से गुजरना ही पड़ता है.

ऐसे में सागर से भोपाल के लिए कौन सा रास्ता आपके लिए अच्छा रहेगा और इन रास्तों पर क्या-क्या मिलेगा, आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इनका इस्तेमाल करने से आपका सफर आसान हो जाएगा और समय की भी बचत होगी.

सागर-भोपाल की दूरी अब होगी सिर्फ 160 KM, नया इकोनामिक कॉरिडोर बदलेगा इलाके की तस्वीर

सागर से भोपाल जाने के लिए तीन प्रमुख रास्ते
सागर में मिश्रा ट्रैवल एजेंसी को संचालित करने वाले सौरभ मिश्रा लोकल 18 को बताते हैं कि सागर से भोपाल जाने के लिए प्रमुख रूप से तीन रास्ते हैं, जिनकी दूरी क्रमशः 185 किलोमीटर, 200 किलोमीटर और 220 किलोमीटर तक पड़ती है. सबसे पहली बात 185 किलोमीटर वाले रूट की करें, तो सागर से राहतगढ़, राहतगढ़ से बागरोद चौराहा होते हुए ग्यारसपुर, विदिशा सांची सलामतपुर होते हुए भोपाल पहुंच जाते हैं लेकिन सलामतपुर से सिंगल पटरी रोड होने और बीच में सड़क खराब होने की वजह से आपको ज्यादा समय लग सकता है. इस रास्ते में आपको राहतगढ़ का ऐतिहासिक और प्रसिद्ध वॉटरफॉल, 900 साल पुराना चंदेल कालीन ऐतिहासिक किला, विदिशा में सांची बौद्ध स्तूप और कर्क रेखा मिलती है.

सलामतपुर की तुलना में यह सड़क ठीक
उन्होंने कहा कि दूसरा रास्ता 200 किलोमीटर का पड़ता है, जो सागर राहतगढ़, विदिशा, सांची तक बराबर जाता है लेकिन यहां से दूसरा रास्ता रायसेन जिले से होकर गुजरता है. यह रोड सलामतपुर की तुलना में ठीक है. ज्यादातर लोग भोपाल जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि तीसरा रास्ता सागर, खुरई, बीना, सिरोंज से भोपाल के लिए जाता है. इसकी दूरी 220 किलोमीटर है. यह रास्ता अच्छा है लेकिन इसकी दूरी ज्यादा होने की वजह से समय और डीजल-पेट्रोल ज्यादा लगता है.

homemadhya-pradesh

जानें सागर से भोपाल जाने का कौन सा रूट बेहतर, टाइम भी बचेगा और तेल भी



Source link