सावन के पवित्र माह में छिंदवाड़ा में सामाजिक समरसता और भाईचारे की एक अनूठी तस्वीर देखने को मिली। जहां एक ओर शिवभक्तों ने श्रद्धाभाव से कांवड़ यात्रा निकाली, वहीं मुस्लिम समाज ने इमाम ज़ैनुल आबेदीन की शहादत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
.
रविवार को महावीर शिव मंदिर से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भगवा वस्त्रधारी महिलाएं, बच्चे और युवाओं ने पूरे जोश और श्रद्धा से नारे लगाते हुए भगवान शिव के जयकारे लगाए। यात्रा के दौरान आकर्षक शिव-पार्वती की झांकियां भी सजाई गईं। कांवड़ यात्रा पंचमुखी तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर से होते हुए शिव मंदिर पहुंचकर पूरी हुई, जहां गंगाजल अर्पण किया गया।
यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस और यातायात विभाग ने ट्रैफिक डायवर्ट कर व्यवस्था बनाए रखी, जिससे यात्रा शांति और सौहार्द के साथ पूरी हुई।
यात्रा के दौरान बनी शिव पार्वती की झांकी
इमाम जैनुल आबेदीन की याद में रक्तदान शिविर इसी दिन मुस्लिम समाज की ओर से इमाम ज़ैनुल आबेदीन साहब की शहादत की याद में “इमाम ज़ैनुल आबेदीन फाउंडेशन” द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर गोलगंज स्थित जामा मस्जिद के पास जाफरी वकील साहब के इमामबाड़े में हुआ। डॉ. प्रीतम कुमार और उनकी मेडिकल टीम द्वारा कुल 15 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

रक्तदान करते सदस्य और आयोजनकर्ता

रक्तदान के प्रणाम पत्र का वितरण