Last Updated:
What is Bowl out Rule In Cricket: 18 साल बाद बॉल आउट नियम की वापसी हुई. वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स के दूसरे मैच में बॉल आउट नियम लागू किया गया. दरअसल, लीग के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच स्को…और पढ़ें
क्रिकेट में बॉल आउट नियम क्या होता है.
हाइलाइट्स
- बॉल आउट नियम 18 साल बाद मैच में लागू हुआ
- 2007 टी20 विश्व कप में भारत पाक मैच में हुआ था लागू
- भारत ने पाकिस्तान को अठारह साल पहले बॉल आउट नियम से हराया
नई दिल्ली. क्रिकेट में कई तरह के नियम बनाए हैं. इसके शुरुआत से कई नियम बने और कई खत्म भी हो गए. वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स लीग का आयोजन लंदन में हो रहा है. इस लीग में दूसरा मैच रोमांचक की सारी हदें पार कर गया. साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मैच टाई हो गया. इसके बाद मुकाबले के नतीजे के लिए बॉल आउट का सहारा लेना पड़ा. 18 साल बाद बॉल आउट नियम को क्रिकेट में लागू होते देखा गया. इस नियम से भारत और पाकिस्तान की टीमें अच्छी तरह से वाकिफ हैं. दोनों इस नियम के तहत मैच खेल चुकी हैं जहां भारत ने पाकिस्तान को बॉलआउट में हरा चुका है.
क्रिकेट में बॉल आउट नियम क्या होता है.
बॉल आउट नियम को उस समय लागू किया जाता है जब मुकाबला टाई हो जाता है. इसके बाद दोनों टीमों की ओर से 5-5 गेंदबाज बॉलिंग करेंगे. उस समय क्रीज पर कोई बल्लेबाज नहीं होता. हालांकि विकेटकीपर को जरूर स्टंप के पीछे रखा जाता है. उपरोक्त गेंदबाजों को स्टंप्स को हिट करनी होती है. जिस टीम के गेंदबाज ने ज्यादा स्टंप को हिट किया वही टीम जीत जाती है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें 2007 टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में आमने सामने थीं. 14 सितंबर 2007 को दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया. निर्धारित ओवर में दोनों टीमें के स्कोर बराबर थे. जिसके बाद रिजल्ट के लिए बॉल आउट को लाया गया. इसमें भारत ने बाजी मार ली. क्योंकि भारतीय टीम ने मैच से पहले बॉल आउट की प्रैक्टिस की थी. खिलाड़ियों को पता था कि इस टूर्नामेंट में यह नियम है. और अगर इसकी जरूरत पड़ सकती है. भारत ने तब पाकिस्तान को 3-0 से हराया था. पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज स्टंप को हिट नहीं कर सका. जबकि भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा ने स्टंप हिट कर भारत को शानदार जीत दिलाई.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें