कोई राशन नहीं दे रहा, बच्चों का छूटा स्कूल…6 महीने से नहीं मिली सैलरी

कोई राशन नहीं दे रहा, बच्चों का छूटा स्कूल…6 महीने से नहीं मिली सैलरी


Last Updated:

Burhanpur News: कर्मचारियों ने लोकल 18 को बताया कि हमें कोई उधार राशन देने को तैयार नहीं है. हमारे सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. हम लोगों ने कलेक्टर से लेकर RMO तक के समक्ष गुहार लगाई लेकिन हमारी कहीं भी सुनव…और पढ़ें

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले करीब 150 कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. इस वजह से उनका अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से अब हम सभी परेशान हो गए हैं. हम अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी नहीं करवा पा रहे हैं और न ही स्कूल की फीस भर पा रहे हैं. इस वजह से हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, तो वहीं बिल न भरने से हमारी बिजली भी कट गई है.

कर्मचारियों का कहना है कि हमें कोई किराना वाला राशन देने को तैयार नहीं है. हमारे सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. हमने कलेक्टर से लेकर RMO तक के सामने गुहार लगा दी है लेकिन कोई भी सुनवाई करने वाला नहीं है. जिला अस्पताल के जिन सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, उनमें महिलाएं भी शामिल हैं लेकिन जिम्मेदार कोई भी ध्यान देने को तैयार नहीं हैं, जिसके कारण सभी कर्मचारी परेशान हैं.

Bagicha Bachao Abhiyan: ताक पर रखा हाई कोर्ट का आदेश, 12 सालों से पैसे के बदले बस मिल रहा तारीख, कृषि मित्रों ने दी आत्महत्या की धमकी

6 महीने से परेशान दर्जनों परिवार
लोकल 18 की टीम ने जब जिला अस्पताल में काम करने वाले सफाई कर्मचारी शिवा जंगाले से बात की, तो उन्होंने बताया कि 6 महीने से हमको वेतन नहीं मिला है. वह खुद अपने बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पा रहे हैं. इस वजह से उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, तो कई कर्मचारी ऐसे हैं, जिनके घरों के बिजली कनेक्शन कट गए हैं क्योंकि वे बिजली का बिल नहीं भर पाए. हमारे सामने 6 महीने से समस्या बनी हुई है. हमने अस्पताल प्रबंधन को कइयों बार ज्ञापन भी दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वेतन पाने के लिए हमें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. हमने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर सीएमएचओ को वेतन की समस्या से अवगत करवाया और वेतन दिया जाए, इसकी गुहार लगाई.

सिविल सर्जन बोले- बजट की समस्या
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन प्रदीप मोसेज ने इस बारे में लोकल 18 के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बजट की समस्या है. हमने शासन से पत्राचार किया है. जैसे ही बजट मिलता है, हम सभी कर्मचारियों को वेतन दे देंगे.

homemadhya-pradesh

कोई राशन नहीं दे रहा, बच्चों का छूटा स्कूल…6 महीने से नहीं मिली सैलरी



Source link