मैनटेस्टर. वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप में बारत पाक मैच का लीग रद्द होने के बाद अब अगली खबर जो आ रही है वो और ज्यादा चौंकाने वाली है क्योंकि अगर ये दोनों टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है तो फिर एक बार भारतीय खिलाड़ी बॉयकाट करेंगे.भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद मजबूरन डब्ल्यूसीएल को ये कदम उठाना पड़ा. युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस का अगला मैच 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ है.आयोजकों ने आगे कहा, लेकिन हो सकता है कि इससे हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो. हमने अनजाने में भारतीय क्रिकेट के दिगज्जों को असुविधा पहुंचाई, जिन्होंने देश को इतना गौरवान्वित किया. हमने ब्रांड्स को भी प्रभावित किया. इस वजह से हमनें भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है. हम एक बार फिर भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफ़ी मांगते हैं. उम्मीद करते हैं कि लोग समझेंगे कि हम बस फैंस के लिए कुछ ख़ुशी के पल लाना चाहते थे.भारतीय लीजेंड्स की टीम इस प्रकार है. युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, शिखर धवन, गुरकीरत सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, युसूफ पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कॉल, वरुण आरोन और विनय कुमार.