बालाघाट में नवरात्र पर नहीं होगा गरबा: हिंदू संगठनों और आयोजकों की सहमति, फिल्मी गानों पर नृत्य को लेकर विरोध – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में नवरात्र पर नहीं होगा गरबा:  हिंदू संगठनों और आयोजकों की सहमति, फिल्मी गानों पर नृत्य को लेकर विरोध – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट में इस वर्ष नवरात्र के दौरान गरबा नाईट इवेंट का आयोजन नहीं होगा। यह निर्णय रविवार को हनुमान मंदिर में आयोजित बैठक में लिया गया।

.

हिंदू संगठनों ने गरबा नाईट इवेंट में फिल्मी गीतों और हिंदू संस्कृति के विपरीत नृत्य को गरबा नाम दिए जाने पर आपत्ति जताई थी। पिछले वर्ष से ही इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाई गई थी।

नवरात्र से पहले सनातन सभा, विश्व हिंदू परिषद और अन्य धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस निर्णय पर आयोजकों ने भी सहमति व्यक्त की है।

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष यज्ञेश लालु चावड़ा ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरबा नाईट पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे आयोजनों के लिए अनुमति और स्थान न दिया जाए।



Source link