काचीगुड़ा से भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच नई ट्रेन का संचालन मंगलवार (22 जुलाई) से शुरू होगा। यह ट्रेन नंबर 17605/17606 हर रोज चलेगी। जावरा, मंदसौर और नीमच संसदीय क्षेत्र से सांसद सुधीर गुप्ता ने इस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की थी।
.
ट्रेन काचीगुड़ा से रात 11:50 बजे रवाना होगी। यह नांदेड़, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति और उज्जैन होते हुए अगले दिन जावरा सुबह 7:45 बजे पहुंचेगी। मंदसौर 8:24 बजे और नीमच 9:14 बजे पहुंचेगी। चितौड़गढ़, अजमेर और पाली होते हुए भगत की कोठी (जोधपुर) रात 8:00 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन भगत की कोठी से रात 10:30 बजे रवाना होगी। अगले दिन नीमच 8:08 बजे, मंदसौर 8:58 बजे और जावरा 9:48 बजे पहुंचेगी। उज्जैन और खंडवा मार्ग से होते हुए अगले दिन दोपहर 3:40 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।
सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि इस नियमित ट्रेन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।