- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rishabh Pant | India Cricketers Visit Manchester United 2025; Photos, Shubman Gill | Jasprit Bumrah | Bruno Fernandes
मैनचेस्टर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BCCI ने एक X पोस्ट के जरिए इस विजिट की फोटोज साझा की।
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का विजिट किया। यहां भारतीय क्रिकेटर्स मैनचेस्टर यूनाइटेड की जर्सी में दिखे, जबकि मैन यूनाइटेड के फुटबॉलर्स ने भारत की टेस्ट जर्सी पहनी।
इस दौरान दोनों टीमों के प्लेयर्स ने फुटबॉल और क्रिकेट खेलकर मस्ती की। यहां भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत गोल मारते दिखे। BCCI ने एक X पोस्ट के जरिए इस विजिट की फोटोज साझा की। आगे 11 फोटो देखिए…

ग्रुप फोटो सेशन में हिस्सा लेते दोनों टीमों के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ।

भारतीय कोच गौतम गंभीर के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर रुबेन अमोरीन।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड के कप्तान ब्रूक फर्नांडेस।

मैनचेस्टर यूनाइटेड की 17 नंबर जर्सी के साथ ऋषभ पंत।

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ब्रूनो को बैट गिफ्ट किया।

गोलकीपर टॉम हीटेन के सामने गोल मारने का प्रयास करते भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत।

हीटेन के सामने गोल मारने का प्रयास करते भारतीय कप्तान शुभमन गिल।

भारत की टेस्ट जर्सी के साथ मैन यूनाइटेड के फुटबॉलर यूरो।

मोहम्मद सिराज के साथ मस्ती करते इंग्लिश क्लब के हैरी मैगायर।

हैरी मैगायर को गेंदबाजी करते मोहम्मद सिराज।

जसप्रीत बुमराह के साथ बातचीत करते हैरी मैगायर मैसन माउंट।
आज ही मैनचेस्टर पहुंची भारतीय टीम भारतीय टीम रविवार को सुबह मैनचेस्टर पहुंची है। टीम को यहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेलना है। यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। टीम को लंदन टेस्ट में 22 रन की हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने दूसरा टेस्ट जीता था। टीम इंडिया चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी करना चाहेगी।
———————————————
भारत के इंग्लैंड दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की न्यूनतम आयु 15 साल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाने का फैसला किया है। इसमें क्रिकेट के हर फॉर्मेट की संरचना और 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया शामिल है। पढ़ें पूरी खबर