भारत इग्नोर, 3 WTC फाइनल की मेजबानी करेगा क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड

भारत इग्नोर, 3 WTC फाइनल की मेजबानी करेगा क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड


Last Updated:

England to host next three World Test Championship Finals: इंग्लैंड में अगले 3 डब्ल्यूटीसी के फाइनल खेले जाएंगे. भारत को आईसीसी ने एजीएम में इग्नोर कर इंग्लैंड को 2027, 2029 और 2031 में होने वाले तीन डब्ल्यूटीस…और पढ़ें

अगले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी करेगा इंग्लैंड.

हाइलाइट्स

  • आईसीसी के सदस्यों की संख्या 110 पर पहुंची
  • आईसीसी की एजीएम का आयोजन रविवार को हुआ
  • आईसीसी ने 3 डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को सौंप दी

नई दिल्ली. आईसीसी की रविवार को सिंगापुर में एजीएम बुलाई गई थी. इस एनुअल जनरल मीटिंग में आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अगले तीन चरणों की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड को सौंप दिए. दो साल के चक्र पूरे होने के बाद 2027, 2029 और 2031 में होने वाले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल संभवतः जून में आयोजित किए जाएंगे जो इंग्लैंड में क्रिकेट सत्र का समय होता है. इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड पहले ही साउथम्प्टन में 2021 के फाइनल (भारत बनाम न्यूजीलैंड), लंदन के ओवल में 2023 के फाइनल मुकाबले (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) और लॉर्ड्स में 2025 के फाइनल (दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया) की मेजबानी कर चुका है.

आईसीसी (ICC) ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का अधिकार दिया गया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले तीन चरण इंग्लैंड के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए गए थे जिनमें से हाल का फाइनल पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में आयोजित किया गया था. डब्ल्यूटीसी चक्र का कार्यक्रम इस प्रकार है कि जून में इंग्लैंड में मौसम की बाधा सबसे कम होती है. ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट सत्र अक्टूबर से मार्च तक चलता है.

भारत की बात करें तो स्टेडियम में दर्शकों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट सबसे लोकप्रिय प्रारूप नहीं है और अगर भारत फाइनल नहीं खेलता है तो शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देशों के फाइनल मैच खेलने पर भी दर्शकों की संख्या नगण्य ही रहेगी. आईसीसी ने साथ ही तिमोर लेस्ते क्रिकेट महासंघ और जाम्बिया क्रिकेट संघ के रूप में दो नए सदस्यों का भी स्वागत किया जिन्हें सहयोगी सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है. अब इससे आईसीसी की कुल सदस्यों की संख्या 110 हो गई है. वहीं अमेरिका क्रिकेट को व्यापक प्रशासनिक सुधार करने के लिए तीन अतिरिक्त महीने का समय दिया गया है जिसमें इस अवधि के भीतर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना भी शामिल है.

अन्य घोषणाओं के अलावा गुरुमूर्ति पलानी (फ्रांस क्रिकेट), अनुराग भटनागर (क्रिकेट हांगकांग, चीन) और गुरदीप क्लेयर (क्रिकेट कनाडा) को आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) में एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि के रूप में चुना गया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

भारत इग्नोर, 3 WTC फाइनल की मेजबानी करेगा क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड



Source link