दो भाई झगड़े, एक के गले में त्रिशुल लगा: छिंदवाड़ा में बातचीत करते हुए विवाद, धक्का-मुक्की में घायल; अस्पताल में चल रहा इलाज – Chhindwara News

दो भाई झगड़े, एक के गले में त्रिशुल लगा:  छिंदवाड़ा में बातचीत करते हुए विवाद, धक्का-मुक्की में घायल; अस्पताल में चल रहा इलाज – Chhindwara News



छिंदवाड़ा जिले के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले बोहता गांव दो भाइयों के बीच विवाद ने रूप ले लिया। विवाद के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक भाई का गला त्रिशूल से जा टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

मामले की जानकारी देते हुए आकाश राज कवरेती ने बताया कि बोहता निवासी कमलेश उइके (38) और शैलेंद्र उइके (40) के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर शैलेंद्र ने कमलेश को धक्का दे दिया।

धक्का लगने से कमलेश नीचे गिर पड़ा और पास में रखा त्रिशूल उसके गले में घुस गया। अचानक गले से खून बहने लगा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल कमलेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया, यह आपसी विवाद का मामला है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link