VIDEO: टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ियों की फौज… इंजरी के बावजूद खेलेगा ये योद्धा, वीडियो से दिया अपडेट

VIDEO: टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ियों की फौज… इंजरी के बावजूद खेलेगा ये योद्धा, वीडियो से दिया अपडेट


India vs England 4th Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर चोटों का ग्रहण लग चुका है. टीम इंडिया में चोटिल प्लेयर्स की फौज तैयार हो गई है. कई खिलाड़ियों से चोटिल प्लेयर्स की खबर आ चुकी है. लेकिन एक खिलाड़ी इंजरी के साथ टीम इंडिया में योद्धा के अंदाज में खेलता नजर आएगा. दोनों टीमें 23 जुलाई को मैनचेस्टर में एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान में उतरेंगी. इससे पहले दिग्गज खिलाड़ी ने वीडियो डालकर अपनी फिटनेस पर अपडेट दे दिया है. 

दो गेंदबाज हुए इंजर्ड

टीम इंडिया के दो गेंदबाज पहले ही इंजर्ड हो गए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाश दीप को पीठ की समस्या के चलते मुकाबले को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. वह मुश्किल में नजर आए थे. इसके बाद प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप सिंह भी डेब्यू से पहले ही इंजर्ड हो गए हैं. उनका भी मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल है. इसके बाद एक और ऑलराउंडर की इंजरी की खबर से खलबली मच गई. 

नितीश रेड्डी भी बाहर

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक नितीश रेड्डी भी इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. नितीश को जिम करते समय चोट का शिकार हुए. जिसके चलते उनके लिगामेंट में समस्या हुई. अब आगामी मुकाबलों में वह नहीं खेल पाएंगे. फिलहाल बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 

ये भी पढ़ें… IND vs ENG: 3 दिन में तीसरा खिलाड़ी चोटिल… पूरी सीरीज से बाहर! चौथे टेस्ट से पहले तहस-नहस हुई टीम इंडिया

चोट पर पंत का अपडेट

ऋषभ पंत भी उंगली की चोट का शिकार हुए थे. लेकिन वह बतौर बल्लेबाज आगामी मुकाबले में भी टीम के साथ बने रहेंगे. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग करते दिख रहे हैं. सीरीज में पंत शानदार फॉर्म में दिखे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत मैनचेस्टर में किस अंदाज में दिखाई देते हैं. पिछले मैच में पंत के स्थान पर जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी. 





Source link