सीधी में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध क्लिनिक के खिलाफ कार्रवाई की है। रविवार और सोमवार को बहरी और मायापुर क्षेत्र में तीन अवैध क्लिनिक सील किए गए। इन क्लिनिक में बिना मेडिकल योग्यता के मरीजों का इलाज किया जा रहा था। यहां मरीजों को
.
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम भूषण पटेल और डॉ. अमित वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बहरी में आर.के. बिंद उर्फ बनारसी और डी.के. सिंह के दो क्लिनिक सील किए गए। मायापुर बाजार में एक अन्य अवैध क्लिनिक को भी बंद कर दिया गया।

सीधी जिले में कई अवैध क्लिनिक संचालित हो रहे थे। इन क्लीनिकों में बिना किसी मेडिकल रजिस्ट्रेशन के मरीजों का इलाज किया जाता था। इससे मरीजों की जान को खतरा था। स्वास्थ्य विभाग को इन क्लीनिकों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
कार्रवाई की खबर मिलते ही अन्य अवैध क्लिनिक संचालक अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। विभाग ने लोगों से अवैध क्लीनिकों की सूचना देने की अपील की है।