Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मौसम बदल गया है. जबलपुर में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. तापमान 33.8 डिग्री तक पहुंच गया. शाम को हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली.
हाइलाइट्स
- जबलपुर में तापमान 33.8 डिग्री तक पहुंचा
- शाम को हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली
- मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट बदली
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर तीन मौसम प्रणाली सक्रिय है, जिसके चलते कुछ जिलों में उमस भरी गर्मी तो वहीं कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो रही है. हालांकि, जबलपुर शहर में करीब 4 दिन से बारिश का सिलसिला थमा हुआ है. दूसरी तरफ सूरज के तेवर लोगों पर हावी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दो दिन बाद एक बार फिर मौसम सक्रिय होगा, जिसके चलते पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश देखने को मिल सकती है.
जबलपुर शहर में धीरे-धीरे सूरज भी आग उगल रहा है, जिसके कारण पारा भी ऊपर चढ़ता हुआ दिखाई दिया. जिले में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. जिले में उत्तर-पश्चिमी हवाई 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जबकि जबलपुर में बारिश का कोटा आधा हो चुका है. मौसम विभाग की माने तो जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है.
चिलचिलाती धूप में आगे बढ़े कांवड़िए
शहर में उमस भरी गर्मी का एहसास 1 लाख कांवड़ियों के ऊपर भी देखने को मिला. 35 किलोमीटर की यात्रा कांवड़ियों ने चिलचिलाती धूप में पूरी की. इस दौरान कावड़ियों के ऊपर श्रद्धालुओं ने पानी की बौछार भी की, जिससे कांवड़ियों ने राहत की सांस ली. हालांकि, कावड़ियों ने देर शाम जैसे ही कैलाश धाम मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ को जल अर्पित किया. वैसे ही आधा घंटे की झमाझम बारिश से कावड़ियों को राहत भी मिली.