सूचना बोर्ड लगने होने के बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवा रहे युवा।
सतपुड़ा की वादियों से होकर गुजरती देनवा नदी का नजारा बेहद मनमोहक होता है। पचमढ़ी हिल स्टेशन मार्ग पर स्थित ‘देनवा दर्शन पॉइंट’ से यह दृश्य और भी खूबसूरत हो जाता है। यहां दोनों ओर करीब 400 फीट गहरी खाई है और ठीक नीचे कलकल बहती देनवा नदी का विहंगम दृश्
.
यह स्थान जितना सुंदर है, उतना ही खतरनाक भी। बीते वर्षों में यहां कई हादसे हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) प्रबंधन ने यहां उतरने और वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुरक्षा के लिए फेंसिंग भी की गई है और चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं।
फिर भी पर्यटक और नागद्वारी मेले में आने वाले श्रद्धालु इन चेतावनियों की अनदेखी कर न सिर्फ फेंसिंग पार कर रहे हैं, बल्कि गहरी खाई के किनारे जाकर फोटो खिंचवा रहे हैं, जिससे हर रोज बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
बड़ी संख्या में लोग यहां रुक रहे हैं।
कोर एरिया में आता है देनवा दर्शन पॉइंट यह स्थल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में आता है, जहां वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के लिहाज से अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है। यहां गहराई इतनी ज्यादा है कि फिसलने या संतुलन बिगड़ने पर जान बचा पाना बेहद मुश्किल है।
कुछ साल पहले भोपाल के एक युवक ने पचमढ़ी जाते वक्त अपनी गर्लफ्रेंड को इसी पॉइंट से खाई में धकेल कर हत्या कर दी थी। वहीं जून 2024 में भी इसी स्थान के नीचे नदी में एक अज्ञात शव मिला था। STR द्वारा लगाए गए सूचना बोर्ड में साफ लिखा है कि इस क्षेत्र में वाहन रोकना, उतरना और फेंसिंग पार करना दंडनीय अपराध है।

खूबसूरत दृश्य हर किसी को अट्रैक्ट करता है।
न सुरक्षा बल, न निगरानी व्यवस्था देनवा दर्शन पॉइंट जहां पर्यटक रुकते हैं, वह जगह एक तीव्र मोड़ पर स्थित है। यहां सड़क की चौड़ाई भी सीमित है। मौजूदा समय में रोजाना करीब एक हजार से अधिक वाहन पचमढ़ी पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई लोग बीच सड़क ही वाहन खड़ा कर फोटो खिंचवाने लगते हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है।
हालांकि प्रतिबंध का बोर्ड मौजूद है, लेकिन स्थल पर न तो पुलिसकर्मी तैनात हैं और न ही एसटीआर स्टाफ। इसी कारण पर्यटक नियमों को दरकिनार कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

सड़क किनारे मोड़ पर गाड़ियां खड़ी कर रहे लोग।