राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग द्वारा सीटी पोर्शन रोड पर बिजली पोल, केबल और ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस काम में ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार ने पुरानी और
.
इन्हीं खराब केबलों के कारण आए दिन फॉल्ट की स्थिति बन रही है और कालोनियों में घंटों तक बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही लाइन पर लोड आता है, केबल गर्म होकर पिघलने लगती है, जिससे फॉल्ट हो जाता है और बिजली बंद हो जाती है।
सबसे चिंताजनक स्थिति रेस्टहाउस चौराहे और SDM निवास के सामने से गुजर रही सड़क पर देखी जा सकती है, जहां केबलें नीचे लटकी हुई हैं और उनमें खुले जोड़ों से करंट का खतरा बना रहता है। अगर ये केबल कभी टूटकर किसी राहगीर पर गिर गईं, तो बड़ा हादसा हो सकता है।
एक दिन पहले भी गिरा खंभा इस लापरवाही का एक उदाहरण सोमवार को भी सामने आया, जब बस स्टैंड के पास बीच सड़क में लगा बिजली का खंभा गिर गया। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे वार्ड में जो केबल लगाई गई है, वह बेहद खराब गुणवत्ता की है और पुरानी केबलों को जोड़कर काम चलाया जा रहा है। इस वजह से पूरे क्षेत्र में बार-बार बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस लापरवाही को लेकर ईई (कार्यपालन यंत्री) और राजगढ़ SDO को शिकायत दी गई है, जिनके द्वारा जल्द सुधार का आश्वासन दिया गया है।
स्थानीय जन और जनप्रतिनिधियों की मांग है कि इस मामले में जांच कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और शहर में सुरक्षित और टिकाऊ विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।