बैतूल जिले के आमला नगर में सोमवार रात एक जनरल स्टोर संचालक ने शराब के नशे में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
.
जानकारी के मुताबिक, मृतक रमेश श्यामराव देशमुख (35) आमला नगर के गोविंद कॉलोनी में रहते थे। वह जनरल स्टोर चलाते थे। सोमवार को उन्होंने शराब पीने के बाद जहर का सेवन किया। तबीयत बिगड़ने पर पत्नी रेखा बाई उन्हें आमला अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां से उन्हें बैतूल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश परिजनों के अनुसार रमेश पहले भी जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे, लेकिन तब उन्हें समय रहते बचा लिया गया था। इस बार उन्होंने ज़हर क्यों खाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
बड़े भाई ने भी आठ साल पहले की थी आत्महत्या मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटा, माता और बड़ा भाई शामिल हैं। उनके बड़े भाई गणेश देशमुख ने भी करीब आठ साल पहले जहर खाकर जान दे दी थी। वह पूर्व पार्षद रह चुके हैं।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। केस डायरी आमला पुलिस को भेजी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।