Last Updated:
MP Ration Scam: ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान बुजुर्ग बाबूलाल जाटव ने खराब राशन को लेकर कलेक्टर से की शिकायत. गेहूं में निकले कंकड़-पत्थर और मिट्टी. अधिकारी ने दिए जांच के आदेश, दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बाबूलाल जाटव ने खराब राशन की शिकायत की.
- गेहूं में कंकड़, धूल और मिट्टी पाए गए.
- अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए.
सुशील कौषिक/ ग्वालियर: “साहब! ये राशन तो जानवर भी नहीं खा सकते, मैं और मेरा परिवार इसे कैसे खाएंगे?” ये शब्द उस बुजुर्ग के थे जो कांपते हाथों में गंदे गेहूं की पॉलिथीन लेकर ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा. नाम है बाबूलाल जाटव, जो मुरार इलाके में रहते हैं और सरकारी राशन के हकदार हैं.
बाबूलाल को सरकारी दुकान से जो गेहूं मिला, उसमें दाने कम और कंकड़, धूल और मिट्टी ज्यादा थी. राशन इतना खराब था कि उसे देखकर खुद अधिकारियों के होश उड़ गए. बाबूलाल ने बताया, “राशन क्या मिला है साहब, ये तो जानवर भी न खाएं.”
कलेक्टर कार्यालय में दिखाई कालाबाजारी की हकीकत
अधिकारी बोले: “अगर जानबूझकर दिया गया है खराब राशन, तो होगी सख्त कार्रवाई”
बुजुर्ग की हालत देख भावुक हुए लोग