मूंग बेचने एक घंटे ही खुलता है स्लॉट बुकिंग पोर्टल: नरसिंहपुर में 8 अगस्त तक खरीदी की डेडलाइन, किसान बोले- हम कई दिनों से परेशान – Narsinghpur News

मूंग बेचने एक घंटे ही खुलता है स्लॉट बुकिंग पोर्टल:  नरसिंहपुर में 8 अगस्त तक खरीदी की डेडलाइन, किसान बोले- हम कई दिनों से परेशान – Narsinghpur News


डीडीए ऑफिस में किसान अपने पंजीयन में खाता नंबर और मोबाइल नंबर सुधनवा रहे हैं।

नरसिंहपुर में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के 41 खरीदी केंद्रों पर स्लॉट बुकिंग पोर्टल सिर्फ एक घंटे के लिए खुलता है। इससे किसान दिनभर कोशिश करने के बाद भी स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे हैं।

.

खरीदी की अंतिम तिथि 8 अगस्त है। किसानों को चिंता है कि समय पर खरीदी नहीं होने से उनकी मूंग खराब हो सकती है। सोमवार और मंगलवार को कई किसान कलेक्ट्रेट स्थित कृषि विभाग कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से खरीदी प्रक्रिया में आ रही समस्याओं की शिकायत की।

किसान बोले- कई दिनों से स्लॉट नहीं मिल पा रहा

किसान विमलेश पटेल, लोकेश पटेल और आदित्य लोधी ने बताया कि वे कई दिनों से प्रयास कर रहे हैं। पोर्टल में तकनीकी समस्या और सीमित समय के कारण स्लॉट नहीं मिल पा रहा है।

कई किसान स्लाइड बुक कराने परेशान हो रहे हैं।

अब तक 28 हजार किसानों की स्लॉट बुकिंग

उपसंचालक कृषि मोरिस नाथ के अनुसार अब तक 28 हजार किसानों की स्लॉट बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में सभी किसानों के स्लॉट बुक हो जाएंगे।

गोदामों की उपलब्धता की रिपोर्ट कलेक्टर ने मांगी

कलेक्टर शीतला पटले ने आश्वासन दिया है कि किसानों को कोई असुविधा नहीं होगी। गोदामों की उपलब्धता की रिपोर्ट ली जा रही है। पोर्टल को लगातार अपडेट किया जा रहा है। कृषि विभाग पंजीयन में आ रही त्रुटियों को तेजी से सुधार रहा है।



Source link