BCCI maybe release IPL 2020 full schedule on this sunday, read here |IPL 2020: इस दिन जारी हो सकता है टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल

BCCI maybe release IPL 2020 full schedule on this sunday, read here |IPL 2020: इस दिन जारी हो सकता है टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) का सभी क्रिकेट फैंस  बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग का जलवा कुछ ऐसा है, जो हर कोई इसके खेल का दीवाना है. 19 सिंतबर वो तारीख है जब आईपीएल 13 की पहली गेंद फेंकी जाएगी. दूसरी तरफ 10 नवंबर को इस आईपीएल सीजन का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें- IPL 2020: 5वें खिताब के लिए इन क्रिकेटर्स पर है रोहित की मुंबई इंडियंस का दांव

लेकिन अभी क्रिकेट प्रसंशकों को इस बात का भी इंतजार है की बीसीसीआई आखिर कब आईपीएल 2020 फुल शेड्यूल जारी करेगा. हालांकि उद्धघाटन और फाइनल मैच की डेट पहले से ही तय हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार के आईपीएल का फुल शेड्यूल कब जारी किया जा सकता है. 

खबरों की मानें तो क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2020 के पूरे कार्यक्रम की डिटेल्स के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चैयरमैन ब्रजेश पटेल ने हाल ही में यह बताया है कि हो सकता है की बोर्ड 30 अगस्त यानी इस सप्ताह के आखिरी दिन रविवार को आईपीएल 13 का फुल शेड्यूल जारी कर दे.

 इसके अलावा पटेल ने यह भी बताया है कि मौजूदा समय में हालातों को मद्देनजर रखते हुए फिलहाल आईपीएल शेड्यूल को जारी करने में देरी हो रही है. तो वहीं भारत की जगह इस बार के आईपीएल की मेजबानी करने वाले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की परिस्थितियों को भी परख रहें हैं. 

उम्मीद ऐसी जताई जा रही है कि आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल वही रहने वाला है, जो इस साल के शुरुआत में भारत में होने वाले आईपीएल के लिए था. लेकिन कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी की वजह से इसे यूएई सिफ्ट किया गया है. इससे पहले आईपीएल की जनरल गवर्निंग कांउसलिंग की बैठक में इस बात की पुष्टि पहले ही चुकी है कि इस आईपीएल सीजन में 10 डबल हेडर मैच खेल जाएंगे, जो भारतीय समय से 30 मिनट पहले दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे. वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल 13 का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता और उपविजेता मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. 





Source link