MP Weather Live: फिर भीगेगा पूरा प्रदेश, नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन इतने दिन तक कराएगा बारिश, जानें अपडेट

MP Weather Live: फिर भीगेगा पूरा प्रदेश, नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन इतने दिन तक कराएगा बारिश, जानें अपडेट


Madhya Pradesh Weather Report Today: मध्य प्रदेश में बीते तीन दिन से रुका हुआ बारिश का दौर सोमवार देर रात से फिर शुरू हो गया. इस दौरान राजधानी भोपाल सहित इंदौर, राजगढ़, उज्जैन, सागर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर में बारिश का दौर देखा गया. राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से तेज धूप के बाद मौसम शाम होते ही बदल गया. तेज बारिश के चलते नए व पुराने भोपाल के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति देखी गई. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राजगढ़ में सबसे ज्यादा करीब 62 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई.

राजधानी भोपाल में मंगलवार शाम से बारिश का दौर रुक रुक कर जारी रहा. वहीं, सीहोर के इछावर में तेज बारिश के चलते सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया. टीकमगढ़ में तेज बारिश के चलते एक ट्रैक्टर पलट गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन का कहना है कि नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रैफिक लाइन के चलते अगले तीन से चार दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्याओरा में सबसे ज्यादा 61.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं भोपाल में 57.8 मिमी, तराना (उज्जैन) में 54 मिमी, केसली (सागर) में 53.1 मिमी, देवेंद्रनगर (पन्ना) में 47 मिमी और पचौर (राजगढ़) में 45 मिमी बारिश हुई.



Source link