राजधानी भोपाल में मंगलवार शाम से बारिश का दौर रुक रुक कर जारी रहा. वहीं, सीहोर के इछावर में तेज बारिश के चलते सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया. टीकमगढ़ में तेज बारिश के चलते एक ट्रैक्टर पलट गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन का कहना है कि नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रैफिक लाइन के चलते अगले तीन से चार दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्याओरा में सबसे ज्यादा 61.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं भोपाल में 57.8 मिमी, तराना (उज्जैन) में 54 मिमी, केसली (सागर) में 53.1 मिमी, देवेंद्रनगर (पन्ना) में 47 मिमी और पचौर (राजगढ़) में 45 मिमी बारिश हुई.