Last Updated:
Kheti Kisani News: आवाराज जानवरों को खेत से भगाने के लिए अब फ्री का जुगाड़ मिल गया है. बुरहानपुर के किसानों का ये आइडिया खूब चर्चा में है. देखें और सीखें…
हाइलाइट्स
- आवारा जानवरों से फसल बचाने का नया तरीका
- कांच की बोतल, पत्थर और डोरी से बना यंत्र
- बिना खर्च के किसानों का मुनाफा बढ़ा
जैसे ही हवा चलती है, पत्थर बोतल से टकराते हैं और आवाज करते हैं. इस आवाज से खेत के आसपास आने वाले जानवर भाग जाते हैं और फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इस क्षेत्र में जंगली सूअर की समस्या सबसे अधिक है. जब से मैंने यह यंत्र लगाया है, तब से मेरे केले, गन्ने, कपास और मक्के की फसल को कोई नुकसान नहीं हो रहा है. पहले हर वर्ष 25 से ₹30000 की फसल को जंगली सूअर नुकसान पहुंचा देते थे. लेकिन, जब से मैंने यह जुगाड़ यंत्र लगाया, मेरी फसलें सुरक्षित हैं.
किसान संतोष महाजन ने बताया, सोशल मीडिया पर उन्होंने इस तरह के यंत्र को देखा था. उन्होंने यह यंत्र निशुल्क बना लिया है. इसमें कांच की बोतल ली है. दो पत्थर एक डोरी से बांधकर इस पर लटका दिए. इसे एक डंडे पर, झाड़ पर या जाली पर खेत के आजू-बाजू लटका सकते हैं. जैसे हवा चलती है, पत्थर कांच की बोतल से टकराते हैं और आवाज करते हैं. इस आवाज से जानवर भाग जाते हैं.
किसानों का बढ़ गया मुनाफा
इस यंत्र को तैयार करने में कोई भी शुल्क नहीं लगता है. क्योंकि, कांच की बोतल आसानी से मिल जाती है. पत्थर भी खेत के आसपास ही मिलते हैं. केवल रस्सी लानी पड़ती है, जिससे यह यंत्र तैयार हो जाता है. आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से यह यंत्र एक बल्ली पर लटका हुआ है. हवा चलते ही टन-टन बजता रहता है. इससे जानवर भागते रहते हैं. इलाके के सभी किसानों को इससे फायदा हो रहा है. नुकसान नहीं होनी से मुनाफा बढ़ गया.