6 फीट लंबा मगरमच्छ ग्रामीण के बाड़े में मिला: श्योपुर में वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, नदी में छोड़ा; सात दिन में दूसरी घटना – Sheopur News

6 फीट लंबा मगरमच्छ ग्रामीण के बाड़े में मिला:  श्योपुर में वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, नदी में छोड़ा; सात दिन में दूसरी घटना – Sheopur News



श्योपुर जिले के रन्नोद गांव में एक बार फिर मगरमच्छ मिला है। बीते सात दिनों में यह दूसरी घटना है जब एक मगरमच्छ गांव में घुस आया। मंगलवार की देर रात यह मगरमच्छ गांव के एक बाड़े में बैठा मिला, जहां मवेशी बांधे जाते हैं।

.

जब एक ग्रामीण चारा डालने पहुंचा तो उसकी नजर अचानक मगरमच्छ पर पड़ी। घबराकर वह तुरंत वहां से भागा और बाकी ग्रामीणों व वन विभाग को सूचना दी।

6 फीट लंबे मगरमच्छ को वन विभाग ने पकड़ा

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तकरीबन 6 फीट लंबे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा। इसके बाद उसे पास की नदी में छोड़ दिया गया।

वन क्षेत्र अधिकारी राघवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि यह मगरमच्छ पास की नदी से रास्ता भटककर गांव तक पहुंच गया था।विभाग की टीम ने समय रहते पहुंचकर सुरक्षित रेस्क्यू किया और किसी तरह की जनहानि नहीं होने दी।

गांव के आसपास गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से जंगली जानवरों का गांव की ओर आना आम बात हो गई है। इससे लोग डरे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि गांव के आसपास गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।



Source link