- Hindi News
- Local
- Mp
- Pyare Miyan; Indore Police Case Registered Against Bhopal Sex Racket Prime Accused In Palasia Area
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पलासिया पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल जेल से गिरफ्तारी कर प्यारे को रिमांड पर लाएगी। – फाइल फोटो
- लालाराम नगर का मकान निकला किसी और के नाम, पुलिस रिमूवल की भी करेगी कार्रवाई
- मंगलवार को भोपाल पुलिस 5 पीड़िताओं को लेकर प्यारे के घर पर सर्चिंग के लिए पहुंची थी
यौन शोषण के मामले में भोपाल जेल में बंद प्यारे मियां के खिलाफ इंदौर की पलासिया पुलिस ने दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य,एसीएसटी एक्ट, ज्यूयुनाइल जस्टिस एक्ट (जेजे) की करीब 8 से अधिक गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए हैं। जल्द ही पलासिया पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल जेल से गिरफ्तारी कर रिमांड पर लाएगी।
वहीं, चंदन नगर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन दे रखा है। प्यारे को लेकर यह बात भी सामने आई है कि उसने इंदौर में कई अड्डे बना रखे थे, जहां वह बच्चियों को घर में काम दिलवाने के नाम पर मोटी रकम देकर रखता था। फिर नशा कर उनके साथ दुष्कर्म करता था। इस काम में प्यारे मियां के साथ काम करने वाली स्वीटी उर्फ हम्टी विश्वकर्मा ने भी कई लड़कियों को काम के बहाने उसके पास भेजा और प्यारे ने सभी से दुष्कर्म किए।
हवाला कारोबारियों से भी संबंध
इंदौर जेल रोड क्षेत्र में हवाला का कारोबार करने वाले, मोबाइल व्यापारी और गुंडे-बदमाशों से भी प्यारे का तगड़ा नेटवर्क होना पता चला है। ये सभी प्यारे के इंदौर स्थित ठिकानों में न्यूड पार्टी, ग्लास पार्टी और शराब व शबाब की पार्टियां प्यारे के साथ कर चुके हैं। शहर के कई बड़े कारोबारी, व्यापारी और गुंडे प्यारे को प्यार से ‘मामा’ बुलाते हैं। यही नहीं भोपाल पुलिस ने बयानों के आधार पर जिन नाबालिग बच्चियों के केस की डायरी पलासिया पुलिस को सौंपी है। उनमें नाबालिग बच्चियों ने जो दरिंदगी की दांस्ता बयां की है वह हैरान करने वाली है।

भोपाल पुलिस मंगलवार को पांच लड़कियों को प्यारे के घर लेकर पहुंची थी।
अच्छा काम दिलाने के बहाने स्वीटी लेकर गई थी प्यारे के पास
भोपाल की 17 साल की पीड़िता ने बताया कि 2019 में मौसी के यहां आई थी। तभी उसकी काजल नामक सहेली के जरिए स्वीटी से मुलाकात हुई। लॉकडाउन के कारण वह मौसी के यहां पर ही थी, तभी स्वीटी उसे अच्छा काम दिलाने के बहाने प्यारे के लालाराम नगर वाले घर पर ले आई। यहां उसे जबरन शराब पिलाई गई। फिर प्यारे ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की। इस पर उसने उसे गर्दन पर नोंच लिया और कमरे से बाहर आ गई। बाद में उसे स्वीटी ने समझाकर मौसी के घर छोड़ दिया। इसके बाद वह नाराज हुई तो स्वीटी ने उसे अधिक रुपया दिलाने का बोलकर भोपाल छोड़ दिया।
भोपाल में स्वीटी ने धोखे से पार्टी में बुलाया था
युवती ने बताया कि स्वीटी ने भोपाल में धोखे से खुद की जन्मदिन की पार्टी में बुलाया। वह अपने घर के पास रहने वाली नाबालिग सहेली के साथ स्वीटी के फ्लैट पर पहुंची। केक कटिंग के बाद प्यारे भी वहां आ गया। स्वीटी से हमारा विवाद हुआ तो प्यारे ने मेरी सहेली से नशा करने के बाद दुष्कर्म की कोशिश की। इसके बाद राबिया ने उसे कुछ लड़कियां भी उपलब्ध करवाई। प्यारे ने इंदौर और भोपाल के अपने अड्डों पर कई बालिकाओं का नशा कर शोषण किया है।

इंदौर में यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां का बंगला
लालाराम नगर का मकान टूटेगा
भोपाल पुलिस के साथ आई युवतियों ने पलासिया इलाके के लालाराम नगर के जिस मकान में दरिंदगी की बातें कही थी। उसकी नगर निगम से पुलिस ने जानकारी जुटाई तो वह रमेशचंद्र अग्रवाल के नाम पर निकला। पुलिस पता कर रही है कि ये रमेशचंद्र अग्रवाल कौन है। पुलिस ने रजिस्टार कार्यालय से इनकी रजिस्ट्री के दस्तावेज और जमानत देने वालों की जानकारी निकाली है। इधर 9-डी सेवा सरदार नगर का जो मकान प्यारे का अड्डा बताया जा रहा था। वहां कोई अड्डा नहीं था। यहां एक संभ्रात परिवार रहता है। उसके पास मकान की रजिस्ट्री भी है।
मकान मालकिन ने पलासिया पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। लेकिन भोपाल से आई युवतियों ने सेवा सरदार नगर में भी प्यारे का अड्डा होने की बात कही थी। इसी गफलत में पुलिस को 9 डी मकान बता दिया गया था। पुलिस ने जांच की तो यहां कोई अड्डा नहीं मिला। प्यारे ने शहर में जो भी अड्डे खुद के मकान बताकर रखे थे उन सभी में वह कागजों पर मालिक नहीं है, लेकिन पुलिस जो मालिक है उनसे प्यारे के संबंध तलाश रही है। टीआई विनोद दीक्षित ने बताया कि प्यारे के लालाराम नगर स्थित मकान को पुलिस जल्द ही चिन्हित कर नगर निगम से तुड़वाएगी।
प्यारे मियां और उसकी गैंग के आरोपी
पलासिया पुलिस के अनुसार प्यारे मियां (68) पिता अब्दुल समद अंसल अपार्टमेंट श्यामला हिल्स, स्वीटी उर्फ हम्टी (24) पिता सुरेश विश्वकर्मा अंसल अपार्टमेंट झुग्गी बस्ती, राबिया बी (60) पति अली हसन निवासी दरगाह हिल्स, गुलशन (40) पति अब्दुल नईम निवासी कोहेफिजा भोपाल, अनस (27) पिता शेख हैदर निवासी कोहेफिजा, मो. उवेस उर्फ आवेश (22) पिता शेख हैदर कोहेफिजा।
0