Live now
Last Updated:
MP Weather Update Live: मध्य प्रदेश में गुरुवार को भोपाल सहित 25 जिलों में तेज बारिश हुई. गुना में सबसे ज्यादा 148 मिमी बारिश दर्ज की गई. विदिशा में कार बह गई. जानें आज का हाल…
मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बारिश के कारण विदिशा के सिरोंज में एक कार तेज बहाव में पुलिया से बह गई. गांव वालों ने ट्रैक्टर और रस्सी के सहारे कार को बाहर निकाला. विदिशा में गर्भवती महिला को रस्सी के सहारे पुलिया पार करवा कर अस्पताल ले जाया गया. अशोकनगर जिले के मुंगावली में तेज बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया. साथ ही अशोकनगर से बीना वाले रास्ते में पड़ने वाला पुल तेज बारिश के चलते बाहर उठा.
मौसम वैज्ञानिक डॉ दिव्या सुरेंद्रन का कहना है कि नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन के चलते अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के गुना जिले के मकसुदनगढ़ में सबसे ज्यादा 148 मिमी बारिश दर्ज की गई. नरसिंहगढ़ (राजगढ़) में 135.2 मिमी, इटारसी (नर्मदापुरम) में 120.8 मिमी, चंदेरी (अशोकनगर) में 113 मिमी, मल्थॉन (सागर) में 106 मिमी, गोहपारु (शहडोल) में 99 मिमी बारिश हुई.