विधायक पर थर्ड डिग्री टार्चर कराने का आरोप है।
रीवा से एक हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। एक युवक ने कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। जिस व्यक्ति ने विधायक पर आरोप लगाया, एक अन्य ने उसके खिलाफ की थाने में मामला दर्ज कराया है। वह अपनी कटी उंगली डिब्बी में रखकर लाया।
.
इधर विधायक पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि युवक नशे का आदी है। भाजपा वाले उन्हें बदनाम करने यह सब कर रहे हैं। इस मामले में शुक्रवार दोपहर कुछ लोग चोरहटा थाने पहुंचे और विधायक पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाए।
सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के समर्थक विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए सिविल लाइन थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं।
FIR कराने वाला अस्पताल में भर्ती विधायक के खिलाफ आरोप लगाने वाले पर जिस युवक ने FIR कराई वह अस्पताल आया। इधर विधायक पर आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी अस्पताल में भर्ती है, उसके पूरे शरीर पर चोंट के निशान है। ऊपर से लेकर नीचे तक शरीर का पूरा हिस्सा लाल है।
पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के समर्थक विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए थाने के सामने धरने पर बैठे हैं।
पॉइंट्स में समझें पूरा मामला
1. शराब पीने 500 रुपए मांगने का आरोप अशोक तिवारी ने गुरुवार रात करीब 11 बजे युवक पर FIR कराई। बताया कि मैं कुछ काम से ढेकहा तिराहे की तरफ गया था। तकरीबन 12 बजे तिवारी होटल के पास अभिषेक तिवारी निवासी भलुहा मुझे मिला। मुझसे शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। जब मैंने पैसे देने से मना किया तो मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगा।
जब मैंने गाली देने से मना किया तो यह मुझसे लिपटकर मारपीट करने लगा और मेरे दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली पर अपने दांतों से काट लिया। मेरी उंगली से खून निकलने लगा। तब मैंने हल्ला किया, जिसके बाद आस-पास मौजूद पुष्पेन्द्र यादव, परीक्षित मिश्रा और स्थानीय लोग आकर बीच बचाव कि।
2. जान से मारने धमकाने का आरोप अभिषेक तिवारी जाते बाते बोल रहा था कि तुझे जान से खत्म कर दूंगा, फिर मैं थाना रिपोर्ट करने आया था। मेरी उंगली से काफी खून बहने के कारण पुलिस द्वारा मेरा मेडिकल जिला अस्पताल रीवा से कराया गया। उंगली कटकर अलग हो गई थी।
3. विधायक पर फार्म हाऊस पर पीटने का आरोप इधर अभिषेक तिवारी ने बताया कि अशोक तिवारी विधायक के स्टाफ में है। उसने कहा था कि भैया आएंगे तो अच्छे से पेमेंट मिलेगा, लेकिन जैसे ही शाम को फार्म हाउस पहुंचे अभय मिश्रा को पगार की याद दिलाई गई तो उन्होंने पहले अभद्रता की, फिर खुद 30 लाठियां मारी और फिर 10-12 गुर्गों से मिलकर बेरहमी से पिटवाया।
घायल पीड़ित जब शिकायत लेकर चोरहटा थाने पहुंचा, तो पुलिस ने फिर लेने से साफ इनकार कर दिया और उल्टा वहीं से विधायक को फोन कर पूरा मामला बता दिया। थाने में बैठे पुलिसकर्मी ने खुलकर कह दिया कि विधायक के खिलाफ शिकायत नहीं लिखी जाएगी।
4. विधायक बोले- भाजपा वाले बदनाम कर रहे कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने पूरे मामले में कहा कि मैं तो अभी अभी सिंगापुर से लौटा हूं। वो व्यक्ति जिसने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं, शराब का आदी है। नशे की हालत में मेरे कर्मचारियों से झगड़ा किया। एक कर्मचारी की उंगली तक काट खाई। उसकी उंगली ही कटकर अलग हो गई है।
आरोप लगाने वाले युवक के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला भी पंजीबद्ध किया गया है। मेरे खिलाफ और मुझे बदनाम करने की साजिश की गई है। जिसमें भाजपा के कुछ लोग शामिल हैं। मुझसे पहले वो दिवाकर पर आरोप लगा रहा था। फिर किसी ने गुरुमंत्र दे दिया तो मुझ पर आरोप लगाने लगा। यह पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप हैं।