Last Updated:
इंग्लैंड के ओपनर बेन स्टोक्स ने लीड्स के बाद अब ओल्ड ट्रैफर्ड में एक जबरदस्त पारी खेली, मजे की बात देखिए लीड्स और मैनचेस्टर दोनों जगह उनकी लकी चार्म उनका मैच देखने दोनों जगह स्टेडियम पहुंची और दोनों जगह वो शानद…और पढ़ें
दरअसल इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को अपने प्यार के सामने बल्लेबाजी करना और रन बनाने में बहुत सुकून मिलता है और इसलीए जब जब पैगी ओगबॉर्न मैदान पर होती है तो एक बात की गारंटी ली जा सकती है कि डकेट कुछ खास करने वाले है और इस सीरीज में दो बार ऐसा हो चुका है.
बेन डकेट को उनके लकी चार्म की मैदान पर कितनी जरूरत होती है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि भारत के किलाप जिन दो टेस्ट मैचों में पैगी मैदान पर थी उसमें डकेट ने भारतीय गेंदबाजों को धो डाला. लीड्स की चौथी पारी में पैगी स्टैंड पर थी जब डकेट ने शानदार शतक लगाया और भारत मैच हार गया. अगले दो मैचों में पैगी अपने काम के चक्कर में मैदान पर नहीं आई और डकेट पहले ऐजबेस्टन और फिर लॉर्ड्स में फेल हुए. ओल्ड ट्रैफर्ड में पैगी पिर मैदान पर आई तो डकेट भारत के लिए डेंजर बन गए और ठोंक दिए 100 गेंदों पर 94 रन. डकेट 4 मैच की 7 पारियों में अब तक 365 रन बना चुके है.
2021 के अंत में पैगी और बेन की कहानी शुरू हुई जब वे एक दूसरे के करीब आए. शुरुआत में बेन और पैगी ने अपनी निजी जीवन की जानकारी सोशल मीडिया से जमीन पर साझा की, जिससे उनके रिश्ते की दुनिया को झलक मिली. पैगी स्कॉटलैंड और ग्रेट ब्रिटेन की पूर्व अंतरराष्ट्रीय लैक्रोस खिलाड़ी की बेटी हैं, जिन्होंने बाद में डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाया. दिसंबर 2023 में बेन ने पैगी को प्रपोज़ किया और इस बारे में सोशल मीडिया पर खुशी से जानकारी साझा की गई. जल्द ही, 22 जुलाई 2024 को उनका पहला बच्चा, बेटी मार्गोट मेबल मिनी डकेट का जन्म हुआ, जिसे लेकर पूरा घर और फैंस झूम उठे. बेन ने माना कि पिता बनने के बाद उनके मानसिक संतुलन में सुधार हुआ है और अब वे क्रिकेट और फैमिली बीच बेहतर संतुलन बना पा रहे हैं.
मई 2025 के एक Guardian में प्रकाशित लेख में बताया गया कि बेन और पैगी अक्टूबर 2025 में शादी करेंगे. इसके लिए दोनों ने नॉटिघंम में अपना घर तैयार किया है. पेज ओगबोर्न नॉटिंघम की रहने वाली एक मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर उनकी एक खास पहचान है. हालांकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, फिर भी उनके 2000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका फैशन सेंस और खूबसूरती फैंस को खूब पसंद आता है. क्रिकेट मैचों के दौरान पेज को अक्सर स्टेडियम में बेन डकेट को सपोर्ट करते देखा जाता है. उनके स्टाइलिश लुक्स की तुलना कई बार मशहूर सेलिब्रिटी से की जाती रही है. जहां एक ओर डकेट इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खुद को साबित कर रहे हैं, वहीं पेज अपने मॉडलिंग करियर और मां की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं.