Last Updated:
Veda Krishnamurthy Retirement: भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बैटर ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. मिडिल ऑर्डर बैटर वेदा कृष्णमूर्ति ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वह भविष्य म…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वेदा कृष्णमूर्ति ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
- वेदा ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2020 में खेला था
- रिटायरमेंट के बाद वेदा कमेंट्री में किस्मत आजमा सकती हैं
नई दिल्ली. वेदा कृष्णमूर्ति ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया है. टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर बैटर वेदा क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री में दूसरी पारी शुरू करती हुई नजर आ सकती हैं. वेदा के लिए एक छोटे शहर से निकलकर टीम इंडिया की जर्सी पहनने तक का सफर आसान नहीं रहा है. उन्होंने भारतीय टीम में जगह के लेकर कड़ी मेहनत की. वेदा पिछले कुछ समय से कमेंट्री बॉक्स में नजर आ रही हैं.
कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर अर्जुन होयसला से विवाह करने वाली 32 वर्षीय वेदा आखिरी बार 2020 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान देश के लिए खेली थीं. उनका आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में था. बल्ले से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेदा का आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच गुजरात जायंट्स के लिए पिछले साल महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ था.
वर्ल्ड कप में खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें