Last Updated:
Sagar Weather Update Today: सागर में पिछले दो दिन से बारिश होने का सिलसिला जारी है. लेकिन, अब मौसम विभाग ने 24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चेताया कि अब जोरों की बारिश होने वाली है. इसलिए…
27 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान है, जिसका असर आज यानी 26 जुलाई की शाम से दिखाई देने लगेगा. 4 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है. इससे एक बार फिर कहीं-कहीं पर बाढ़ आने की स्थिति बन सकती है.

खुरई-राहतगढ़ रोड पर स्थित माला घाट के पुल के ऊपर बीना नदी उफान पर होने के बाद भी ट्रक ड्राइवर जान जोखिम में डालकर ट्रक निकाल रहे हैं. चार दिन पहले ही यहां पर हादसा हुआ था. इसके बाद भी कई वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं और वाहन निकाल रहे हैं.

इधर सागर जिले की खुरई से विदिशा जिले को जोड़ने वाला पठारी मार्ग भी पिछले तीन दिनों से बंद चल रहा है. यहां पुल के ऊपर से 3 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है. इस रास्ते से बेरीकेडिंग कर आगमन रोक दिया गया है.

हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा सागर शहर में इस सीजन कम बारिश देखने को मिल रही है दिन में कुछ समय के लिए हल्की फुहारें पड़ीं. दिनभर बादलों का जमघट लगा रहा, शहर में बीच-बीच में दिन में उमस भरी गर्मी भी रही.

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की पहाड़ी का नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नहीं था. यहां पर बादल मानों जमीं पर उतरने को आतुर थे. हरियाली के ऊपर सफेद चादर हर किसी का मन मोह रही थी.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री था जो शुक्रवार को 2.3 डिग्री की उछाल के साथ 28.6 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया.

अब तक शहर में इस सीजन की कुल बारिश का आंकड़ा 513.2 मिमी पर पहुंच गया है. सागर जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. 27 और 28 जुलाई को लेकर मौसम विभाग ने सागर जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

सागर में सुबह से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होने का सिलसिला जा रही है. हालांकि, लोगों को जोरदार बारिश की उम्मीद है अभी तक केवल एक बार ही मध्यम तेज बारिश शहर में देखने को मिली है.