Bhopal Gold Silver Rate Today: जल्दी-जल्दी खरीद लो… सोने में आई बड़ी गिरावट, चांदी के दाम जमीन पर आए, जानें ताजा रेट

Bhopal Gold Silver Rate Today: जल्दी-जल्दी खरीद लो… सोने में आई बड़ी गिरावट, चांदी के दाम जमीन पर आए, जानें ताजा रेट


Bhopal Gold-Silver Rate Today: देशभर में सोने-चांदी के बाजारों में हलचल तेज है. जहां पिछले एक हफ्ते में सोने के भाव 1 लाख पार होने के बाद फिर पुराने रेट पर लौट आए हैं. इसी बीच राजधानी भोपाल के सराफा में आज सोने के भाव में 750 रुपए की मंदी दिखी है तो वहीं चांदी 2,250 रुपए सस्ती हुई है. एमपी की राजधानी भोपाल में आज शनिवार (26 जुलाई) को भारतीय बाजार के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:

भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज: 90,026 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 90,695 रुपए/10 ग्राम

– भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 98,210 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 98,940 रुपए प्रति 10 ग्राम

– भोपाल में चांदी का भाव
आज: 113,310 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 115,560 रुपए प्रति किलो

एक हफ्ते में धड़ाम हुआ सोना
देशभर में पिछले कई दिनों से ऊपर चढ़ रहे सोने के भाव पिछले एक हफ्ते में खूब तेजी से उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं. जहां पिछले एक हफ्ते में सोना 1 लाख पार हो गया था. इसी बीच आज सोना 710 रुपए सस्ता हुआ है. अब आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में कितनी तेजी आई है यहां जाने. वहीं देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:

भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज: 98,280 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 99,030 रुपए प्रति 10 ग्राम

– भारत में चांदी का भाव
आज: 113,400 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 115,850 रुपए/किलो

हालमार्क ही है असली सोने की पहचान
अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.

नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.



Source link