युवक को लाठी-डंडों से पीटा, आत्महत्या करने पहुंचा परिवार: एसपी कार्यालय के सामने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग; पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का आरोप – Chhatarpur (MP) News

युवक को लाठी-डंडों से पीटा, आत्महत्या करने पहुंचा परिवार:  एसपी कार्यालय के सामने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग; पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का आरोप – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मऊसहानियां में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के साथ सरेराह मारपीट और जबरन रजिस्ट्री कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित सीताराम कुशवाहा और उनका परिवार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां उन्ह

.

सीताराम कुशवाहा ने बताया कि कैलाश साहू, भूरे साहू, संदीप विश्वकर्मा, जाफर खान समेत करीब छह लोगों ने शुक्रवार को सरेराह लाठी-डंडों से हमला किया और फिर घर में घुसकर भी मारपीट की। आरोप है कि ये लोग उनकी पुश्तैनी कृषि भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं और दबाव बनाकर जबरन रजिस्ट्री कराने की कोशिश कर रहे हैं।

जबरन तहसील ले जाकर रजिस्ट्री कराने का आरोप परिजन लक्ष्मण कुशवाहा ने बताया कि 22 जुलाई को वे सिंदूर से नौगांव जा रहे थे, तभी कैलाश साहू और उसके साथियों ने उन्हें रास्ते से जबरन उठाकर तहसील ले गए, जहां उनके साथ दबाव बनाकर रजिस्ट्री करवाई गई। आरोप है कि मुंह पर कपड़ा बांधकर जान से मारने और कुएं में फेंकने की धमकी दी गई।

युवक की पीठ पर मारपीट के निशान देखे जा सकते हैं।

5 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा, लूटपाट का भी आरोप परिजन कुवंर ने बताया कि जब उन्होंने रजिस्ट्री से इनकार किया तो शुक्रवार को उनके भाई को गांव के स्टैंड पर सरेआम पीटा गया। आरोपियों ने स्कूटी, सोने की चेन, 1 हजार रुपए छीने और उन्हें बाइक से लक्ष्मी साहू के घर तक घसीटकर ले गए, जहां उन्हें 5 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा गया।

इस दौरान परिजनों ने 100 डायल और एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन कोई सहायता नहीं पहुंची।

एफआईआर दर्ज न करने का आरोप, परिवार की चेतावनी पीड़ितों का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर शाम को SP कार्यालय पहुंचे, तो वहां कहा गया कि आवेदन लाकर दें। जब वे आवेदन बनवाकर वापस लौटे, तब तक एसपी चले चुके थे। बाद में जब वे नौगांव थाना पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की।

पीड़ित परिवार ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे SP कार्यालय में सामूहिक आत्महत्या करेंगे।

पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अगम जैन ने मामले में नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।



Source link