सीहोर में शनिवार को हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक सुदेश राय ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कलेक्टर बालागुरू और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कहा कि अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी प्रसूताओं को डरा-धमकाकर भोपाल रेफर क
.
विधायक ने कहा कि मरीज को बोला जाता है कि यहीं रह गई तो मर जाएगी, जल्दी रेफर करवाओ। सामान्य डिलीवरी के मामलों में भी डर का माहौल बना दिया जाता है ताकि रेफर किया जा सके।
बोले- एक आशा कार्यकर्ता को बना रखा है ‘लेडी डॉन’ सुदेश राय ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने एक आशा कार्यकर्ता को अस्पताल की ‘लेडी डॉन’ बना रखा है, जो तय करती है कि किसका ऑपरेशन यहीं होगा और किसे भेजा जाएगा। विधायक राय ने सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो वे मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत करेंगे।
बैठक में अस्पताल की सुविधाएं, मौसमी बीमारियां, डॉक्टरों की कमी, दवाइयों की उपलब्धता और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर डहेरिया, समाजसेवी अखिलेश राय, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।