सीहोर में भोपाल-इंदौर हाईवे पर युवक-युवती ने जहर खा लिया। दोनों एक स्विफ्ट डिजायर कार में बेसुध अवस्था में मिले। शनिवार शाम को एक राहगीर ने शिव सागर ढाबे के पास खड़ी कार में बेसुध युवक-युवती को देखकर डायल 100 और 108 को सूचना दी। अस्पताल सूत्रों ने बत
.
सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को कार से निकालकर जिला अस्पताल ले गई। अस्पताल में लड़की की मौत हो गई। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी रवीन्द्र यादव ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना अस्पताल से मिली है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर दोनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। युवक-युवती के परिजनों से संपर्क होने के बाद ही घटना का कारण पता चल पाएगा। संभवतः यह खंडवा जिले के हरसूद क्षेत्र के हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और अधिक जानकारी जुटाने में जुटी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ने जहर क्यों खाया।