अगर एशिया कप में हुआ ये तो भारत-पाकिस्तान का 3 बार भिड़ना तय! रोमांच का मिलेगा ट्रिपल डोज, जान लीजिए कैसे

अगर एशिया कप में हुआ ये तो भारत-पाकिस्तान का 3 बार भिड़ना तय! रोमांच का मिलेगा ट्रिपल डोज, जान लीजिए कैसे


India vs Pakistan, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण के मुकाबले में आमने-सामने होंगे. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित कर दिया है. भारतीय टीम 10 और 19 सितंबर को क्रमशः यूएई और ओमान से भी भिड़ेगी. फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार ही नहीं, बल्कि तीन बार इन दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों की भिड़ंत देखने को मिल सकती है. वो कैसे, आइए हम आपको बताते हैं…

कब शुरू होगा एशिया कप?

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के संभावित आयोजन स्थल दुबई और अबू धाबी हैं. भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा. हालांकि, ACC द्वारा जारी शेड्यूल में इसका कोई जानकारी नहीं दी गई है.

कैसे तीन बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान?

इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान की टीमें हैं, जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग की टीमें हैं. फैंस को भारत और पाकिस्तान मैच के रोमांच का ट्रिपल डोज मिल सकता है. 

पहला मुकाबला: ग्रुप स्टेज में (14 सितंबर)
चूंकि, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, तो वे ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ एक मैच खेलेंगे. जारी शेड्यूल का मुताबिक यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर 2025 को खेला जाएगा.

दूसरा मुकाबला: सुपर 4 स्टेज में
ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी. अगर भारत और पाकिस्तान दोनों अपने-अपने ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सुपर 4 में जगह बनाते हैं तो वे सुपर 4 स्टेज में एक बार फिर आमने-सामने होंगे. 

तीसरा मुकाबला: फाइनल में (28 सितंबर)
सुपर 4 स्टेज में सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी. इस स्टेज के बाद जो दो टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करेंगी, उनके बीच खिताबी जंग होगी. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर 4 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना लेते हैं, तो फैंस को टूर्नामेंट का तीसरा और सबसे रोमांचक भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिलेगा. फाइनल मुकाबला 28 सितंबर 2025 को खेला जाएगा.

पहली बार हो रहा ऐसा

यह पहली बार है कि टी20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाले एशिया कप में 8 टीमें होंगी. 2026 में पुरुष टी20 विश्व कप होना है. उसी की तैयारी को ध्यान में रखते हुए एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत एशिया कप का मेजबान है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करेगा. मई में भारत-पाकिस्तान सीमापार तनाव के कारण टूर्नामेंट अनिश्चितता में था, लेकिन 24 जुलाई को ढाका में हुई एसीसी की बैठक ने टूर्नामेंट के आयोजन का रास्ता साफ कर दिया. भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने कोलंबो में 50 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराया था.

ACC अध्यक्ष ने जाहिर की खुशी

ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘यूएई में ACC पुरुष टी20 एशिया कप 2025 की मेजबानी पूरे एशिया के फैंस को एक ऐसे माहौल में एक साथ आने का अवसर प्रदान करेगी, जो हमारे क्षेत्र की अविश्वसनीय विविधता को दर्शाता है. जब टूर्नामेंट के शानदार मुकाबलों को देखने के लिए भीड़ उमड़ेगी, तो यह क्रिकेट की आपसी रिश्तों को मजबूत करने की क्षमता का एक बड़ा उदाहरण होगा.’ नकवी ने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट में अतिरिक्त टीमों के शामिल होने से, हम खेल की सीमाओं का भौगोलिक और प्रतिस्पर्धात्मक दोनों रूप से विस्तार होते देख रहे हैं. यह एशिया कप अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में होगा.’



Source link