उसे समय दो, वह अपनी गलतियों से…, कपिल देव ने गिल की कप्तानी पर दिया रिएक्शन

उसे समय दो, वह अपनी गलतियों से…, कपिल देव ने गिल की कप्तानी पर दिया रिएक्शन


Last Updated:

कपिल देव का कहना है कि शुभमन गिल को कप्तानी के लिए समय देना चाहिए. वह अपनी गलतियों से सीख रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान कपिल ने कहा कि यह गिल की पहली सीरीज है. वह गलतियां करेगा. इसलिए हमें जल्दबाजी में उसकी कप्…और पढ़ें

शुभमन गिल की कप्तानी पर कपिल देव का आया रिएक्शन.

नई दिल्ली. कपिल देव ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज कप्तान शुभमन गिल के लिए एक सीखने का शानदार अनुभव होगा. कपिल ने आलोचकों से गिल के नेतृत्व के मामले में परिपक्व होने के लिए कुछ समय देने का आग्रह किया. गिल को पांच मैचों की इस सीरीज से पहले टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने बर्मिंघम में टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई, लेकिन भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में टीम मुश्किल में दिख रही है.

कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा, ‘उसे समय दो. यह उसकी पहली सीरीज है. वह गलतियां करेगा. और समय के साथ कई सकारात्मक बातें भी होंगी. वह सीखेगा. वह अगर सीख रहा है तो कोई समस्या नहीं है. वह अपनी गलतियों से सीख रहा है, यह बहुत महत्वपूर्ण है. यह एक युवा टीम है, इन्हें खेलने का मौका मिल रहा है और आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी जीतेंगे. यह बस एक नयी टीम है. दुनिया में किसी भी नई टीम को सामंजस्य बिठाने में समय लगता है. गिल एक नए कप्तान हैं, और वे बहुत कुछ सीखेंगे और मुझे लगता है कि यह सीरीज सीखने का एक कदम होगी.

कपिल देव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के तीन मैचों में खेलने के फैसले का समर्थन किया. बुमराह ने चोट से बचने के लिए पांच मैचों की इस सीरीज के केवल तीन टेस्ट खेलने का विकल्प चुना था. भारत को 1983 में विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर कोई अलग है. समय बदल गया है. सब का शरीर अलग हैं. वे अलग तरह से काम कर रहे हैं. सब को एक तराजू में तोलना सही नहीं हैं. वह हमारे पास मौजूद तेज गेंदबाजों में से एक है, लेकिन उसका एक्शन काफी अलग है और ऐसे में फिटनेस बनाये रखना मुश्किल है. हमने नहीं सोचा था कि उसका करियर इतना लंबा होगा क्योंकि वह शरीर पर बहुत अधिक जोर डालता है. इसके बावजूद भी वह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. यह शानदार है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

उसे समय दो, वह अपनी गलतियों से…, कपिल देव ने गिल की कप्तानी पर दिया रिएक्शन



Source link