युवक से बाइक सवार छीन ले गए 50 हजार रुपए: झांसी से मां का इलाज कराने के लिए आया था ग्वालियर – Gwalior News

युवक से बाइक सवार छीन ले गए 50 हजार रुपए:  झांसी से मां का इलाज कराने के लिए आया था ग्वालियर – Gwalior News



झांसी के एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने बातों में उलझाकर 50 हजार रुपए छीन लिए। घटना शनिवार शाम को कंपू थाना स्थित हॉकी अकादमी के पास की है। युवक का कहना है कि वह बीमार मां के लिए फल खरीद रहा था

.

तभी बाइक सवार उससे रुपए छीन ले गए। पीड़ित जब कंपू थाना पहुंचा तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की है।

उत्तर प्रदेश के झांसी बिजौली स्थित ग्राम सैयंर निवासी अंकित यादव ने बताया कि वह अपनी मां का उपचार कराने के लिए ग्वालियर के न्यू जेएएच आया था। शनिवार शाम को जब वह अस्पताल के पास ही एक फल के ठेला से अपनी मां के लिए फल खरीद रहा था।

तभी कुछ चार से पांच बदमाश आए और पहले बातचीत में लगाया फिर दो बदमाश उससे 50 हजार छीन ले गए। यह रुपए वह अपनी मां के इलाज के लिए लाया था। वारदात के बाद बदमाश कंपू की तरफ भाग निकले। मामले की शिकायत कंपू थाने में की, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।

कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार का कहना है कि एक शिकायती आवेदन आया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link