अशोकनगर के ईसागढ़ थाना पुलिस ने 10 जुलाई को हुई ट्रेक्टर चोरी का मामला 15 दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने शनिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 9 लाख रुपए कीमत का हरे रंग का जॉन डियर 5050 डी ट्रेक्टर बरामद किया है।
.
चोली 10 जुलाई 2025 की रात को हुई दी। फरियादी जयपाल सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका हरे रंग का ट्रेक्टर (MP-67-ZB-5019) निर्माणाधीन मैरिज गार्डन से चोरी हो गया है। इस पर थाना ईसागढ़ में प्रकरण दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी मीना रघुवंशी ने मामले की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन को दी। शुक्रवार-शनिवार की रात गश्त के दौरान 100 डायल में तैनात आरक्षक सोनू धाकड़ को तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले। पूछताछ पर वे घबरा गए और भागने लगे।
गश्त प्रभारी हेमराज मीणा और टीम ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जयपाल यादव के बगीचे से ट्रेक्टर चोरी करना स्वीकार किया। उनके बयान पर ग्राम तिघरा और गुना के भगत सिंह कॉलोनी से दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
मुख्य आरोपी अमन जाट के कब्जे से चोरी गया ट्रेक्टर बरामद कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि इन आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है। पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई में मनजीत त्रिवेदी, हेमराज मीणा, जगदीश यादव, दिनेश कुमार, प्रधुम्न रावत, अमित मिश्रा और सोनू धाकड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।