IND vs ENG: ड्रॉ नहीं… अभी भी जीत सकता है भारत, 5वें दिन लगाना होगा ये फॉर्मूला, घुटनों पर आ जाएंगे फिरंगी

IND vs ENG: ड्रॉ नहीं… अभी भी जीत सकता है भारत, 5वें दिन लगाना होगा ये फॉर्मूला, घुटनों पर आ जाएंगे फिरंगी


India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हालत मैनचेस्टर में पतली है. इंग्लैंड ने अपने बैजबॉल फॉर्मूले से जीत की नींव रख दी. इंग्लिश टीम ने स्कोरबोर्ड पर पहली पारी में 669 रन टांग दिए. जवाब में उतरी टीम इंडिया के 2 विकेट महज 0 रन पर गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए. अब देखा जाए तो इंग्लैंड ने जीत की नींव रख दी है और मुकाबले में लगातार हावी नजर आ रहा है. लेकिन एक फॉर्मूले से टीम इंडिया अभी भी जीत सकती है. अब सिर्फ एक फॉर्मूला है जिसके दम पर भारत जीत सकता है. 

इंग्लैंड ने दिखाया बैजबॉल अंदाज

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में ही बैजबॉल अंदाज दिखा दिया. इंग्लिश टीम की तरफ से जो रूट ने 150 रन जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन की पारी खेली. इसके अलावा बेन डकेट ने 94 रन, जैक क्राउली ने 84 जबकि ओली पोप ने भी 71 रन ठोके. इन पारियों की बदौलत इंग्लिश टीम ने रनों का अंबार लगा दिया. भारतीय टीम पर इंग्लैंड ने 311 रन की बढ़त हासिल कर जीत की नींव रख दी. अब सभी के जहन में मैच रिजल्ट या तो ड्रॉ है या फिर भारत की हार. लेकिन एक फॉर्मूला है जिससे टीम इंडिया जीत दर्ज कर सकती है. 

भारत की डबल प्रेशर

669 रन के जवाब में टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी, लेकिन लगातार 2 विकेटों ने प्रेशर को डबल कर दिया. दो बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. अब पूरी जिम्मेदारी केएल राहुल और शुभमन गिल पर आ चुकी है. दोनों खूंटा गाड़कर डटे हुए हैं. दोनों ने सूझ-बूझ भरी बैटिंग से टीम इंडिया को 200 के करीब पहुंचा दिया है. लेकिन सवाल है कि क्या ऐसे जीत मिलेगी? 

ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: राहुल-गिल ने मैच में डाली जान… 5वें दिन ‘बैजबॉल’ ठर्रे पर चलेगा भारत? 137 रन से आगे मेजबान

कैसे जीत सकता है भारत? 

चौथे दिन के खेल तक टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 174 रन लगा दिए हैं. इंग्लैंड अभी भी टीम इंडिया से 137 रन आगे चल रहा है. ऐसे में 5वें दिन गिल और राहुल समेत टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मुकाबला टी20 के अंदाज में खेलना होगा. पहले ही सेशन में टीम इंडिया 137 रन की लीड उतार लेती है तो इंग्लैंड को लड़ाकू टारगेट देने में कामयाब हो सकती है. लेकिन देखना होगा कि अगले दिन भारतीय टीम का प्लान जीत का रहता है या फिर ड्रॉ का. दोनों बल्लेबाज शतक की दहलीज पर खड़े हुए हैं. 



Source link