Last Updated:
भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पुष्टि की है कि चोटिल ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं. पंत को फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी है.
उन्हें छह हफ्ते आराम की सलाह दी गई है, और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने उन्हें विकेटकीपिंग न करने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी है. कोटक ने शनिवार को चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ऋषभ पंत कल बल्लेबाजी करेंगे.” भारत की पहली पारी में पंत 38 रन पर बल्लेबाजी करने आए और टीम के स्कोर में 16 और रन जोड़े, जिसमें जोफ्रा आर्चर के खिलाफ एक बड़ा छक्का भी शामिल था.
कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने लगभग बेहतरीन पारियों के साथ टीम को संभाला. गिल ने 78 (167) रन बनाए जबकि राहुल ने 87 (210) रन बनाए और दोनों ने मिलकर टीम को स्टंप्स तक 174/2 पर पहुंचाया. हालांकि, टीम अभी भी 137 रन पीछे है और ड्रॉ के लिए जितने भी योगदान मिल सकें.
Contact: satyam.sengar@nw18.com