शाजापुर में पति ने मोबाइल पर कहा तलाक-तलाक-तलाक: पत्नी रशीदा पहुंची थाने, बोली-16 साल से कर रहा था प्रताड़ित – shajapur (MP) News

शाजापुर में पति ने मोबाइल पर कहा तलाक-तलाक-तलाक:  पत्नी रशीदा पहुंची थाने, बोली-16 साल से कर रहा था प्रताड़ित – shajapur (MP) News



शाजापुर में तीन तलाक प्रतिबंध अधिनियम के बावजूद एक पति द्वारा मोबाइल पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। हाट मैदान निवासी रशीदा बी ने कोतवाली थाने में अपने पति अकबर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

.

पुलिस ने आरोपी अकबर खान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। इससे पहले पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था।

रशीदा ने बताया कि उसका विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज से 2009 में अकबर खान से हुआ था। उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार सारा दहेज दिया था। शुरुआती चार महीने तक ससुराल वालों का व्यवहार अच्छा रहा। लेकिन उसके बाद पति और सास-ससुर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

पीड़िता के अनुसार, ससुराल वाले उसके पिता की हाईवे पर स्थित जमीन में हिस्सा मांगने लगे। पिछले 16 वर्षों से वह शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित की जा रही थी।

शनिवार को रशीदा फिर कोतवाली थाने पहुंची और उसने अपने पति पर मोबाइल से तीन तलाक देने की शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अकबर खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।



Source link