एक नहीं तीन-तीन मैच, भारत-पाकिस्तान की हो सकती है तीन बार टक्कर, समझें कैसे

एक नहीं तीन-तीन मैच, भारत-पाकिस्तान की हो सकती है तीन बार टक्कर, समझें कैसे


Last Updated:

Asia Cup 2025 का शेड्यूल सामने आ चुका है. टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा. भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप को देखते हुए एशिया कप का यह सत्र टी-20 प्रारूप में…और पढ़ें

भारत पाकिस्तान एशिया कप

हाइलाइट्स

  • भारत की मेजबानी में UAE में होगा एशिया कप
  • 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
  • विपक्ष ने पूछा BCCI को परमिशन किसने दी?
कराची/ नई दिल्ली: तमाम विरोधों और विवादों के बीच एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर तय है. एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC ने 26 जुलाई को टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया. कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ग्रुप स्टेज मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.

एक नहीं तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में है और इन दोनों टीमों के अगले रविवार (21 सितंबर) को फिर से सुपर फोर मैच में भी आमने-सामने होने की संभावना है. अगर सबकुछ ठीक हुआ और दोनों ही टीम फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी मुकाबले के तहत वो टूर्नामेंट में तीसरी टक्कर होगी.

एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान

भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा और उसके सभी मैच दुबई में खेले जाने की संभावना है.

इन दो जगहों पर होंगे मुकाबले

एसीसी 19 मैचों के इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम को अनुमति देगा तथा मैच दुबई तथा अबुधाबी में खेले जाएंगे. एशिया कप के आयोजन स्थल का निर्णय 24 जुलाई को एसीसी की बैठक में किया गया. इस बैठक में सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया था.

भारत मेजबान फिर UAE में क्यों हो रहा एशिया कप?

टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई है, लेकिन इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करने पर पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है.

एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत का शेड्यूल

  • 10 सितंबर : भारत VS यूएई
  • 14 सितंबर: भारत VS पाकिस्तान
  • 19 सितंबर: भारत VS ओमान


  • Source link