शुरू होते ही खत्म हो गया इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर? चकनाचूर किया टीम इंडिया का भरोसा

शुरू होते ही खत्म हो गया इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर? चकनाचूर किया टीम इंडिया का भरोसा


IND vs ENG: भारत के एक बल्लेबाज का टेस्ट करियर शुरू होते ही अब संकट में नजर आ रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक भारत का यह बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया का भरोसा चकनाचूर करने का काम किया है. सुनहरे मौकों को बर्बाद कर इस बल्लेबाज ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. अब इस बल्लेबाज को भविष्य में भारत की टेस्ट टीम में मौका मिलेगा या नहीं, यह भी साफ नहीं है.

शुरू होते ही खत्म हो गया इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर?

साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले और चौथे टेस्ट मैच में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर आजमाया गया है, जिसमें वह बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. साई सुदर्शन नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर फ्लॉप रहे. साई सुदर्शन ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स और मैनचेस्टर में क्रमश: पहला और चौथा टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने चार पारियों में 0, 30, 61 और 0 रन के स्कोर ही बनाए हैं. साई सुदर्शन के टेस्ट क्रिकेट में टेम्परामेंट पर भी सवाल उठ रहे हैं.

भारत की बैटिंग लाइनअप में उथल-पुथल

नंबर-3 बैटिंग पोजीशन पर साई सुदर्शन के फ्लॉप होने की वजह से भारत के मिडिल ऑर्डर में उथल-पुथल देखने को मिली है. खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड दौरे पर ही साई सुदर्शन का टेस्ट करियर खत्म हो सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में साई सुदर्शन को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. साई सुदर्शन के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए

बता दें कि टीम इंडिया के पास श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, तिलक वर्मा और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे टैलेंटेड बल्लेबाज मौजूद हैं, जो बाहर बैठे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों की अनदेखी कर BCCI के सेलेक्टर्स ने साई सुदर्शन को टेस्ट टीम में मौका दिया था. साई सुदर्शन सेलेक्टर्स के इस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. टीम इंडिया की भलाई के लिए अब साई सुदर्शन को हर हाल में टेस्ट टीम से बाहर करना होगा.



Source link