सिवनी में दो बाइकों की आपस में भिड़त, 2 घायल: गंभीर हालत में जबलपुर रेफर, घंसौर थाना क्षेत्र में हादसा – Seoni News

सिवनी में दो बाइकों की आपस में भिड़त, 2 घायल:  गंभीर हालत में जबलपुर रेफर, घंसौर थाना क्षेत्र में हादसा – Seoni News



सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार-रविवार देर रात की है।

.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक बाइक सवार भालीवाड़ा गांव से घंसौर ग्राम आ रहा था। दूसरा बाइक सवार घंसौर गांव से भालीवाड़ा की तरफ जा रहा था। जब वे घंसौर शनि मंदिर के पास पहुंचे तो दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई।

खेती-किसानी करते हैं दोनों किसान

हादसे में दोनों व्यक्ति जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। घायलों की पहचान हरिराम विश्वकर्मा (35 साल) पुत्र श्याम लाल विश्वकर्मा निवासी भालीवाड़ा और व्यासी मरावी (40 साल) पुत्र भगतसिंह मरावी निवासी बांद्रा के रूप में हुई है। दोनों खेती-किसानी का काम करते हैं।

गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर रेफर

घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। घायलों को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया।

लोगों से सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की अपील

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि बाइक हादसे की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस लगातार लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील कर रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसों को अंजाम दे रहे हैं।



Source link