आयोजन में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े 600 से अधिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।
रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में दो दिवसीय रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव की शुरुआत शनिवार शाम हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले दिन 3000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। आज शनिवार को कॉन्क्लेव का दूसरा दिन है, जिसमें निवेशकों को सम्मानित किया जाएग
.
कॉन्क्लेव में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्य पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी भी शामिल हुए। आयोजन में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े 600 से अधिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। रीवा संभाग के सभी जिलों से जनप्रतिनिधि और कारोबारी भाग ले रहे हैं।
निवेश को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल अनुबंध किए गए मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव के पहले दिन मण्डला, डिंडौरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी जिलों में कला और शिल्प केंद्रों की स्थापना के लिए डिजिटल अनुबंध किए। साथ ही चित्रकूट में ‘आध्यात्मिक अनुभूति परियोजना’ की आधारशिला वर्चुअली रखी गई। मेकमाईट्रिप के सहयोग से यह प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।
आईआरसीटीसी पोर्टल और होमस्टे बुकिंग सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा बुकिंग पोर्टल और होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का लोकार्पण किया। ये पोर्टल पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बुकिंग प्लेटफॉर्म बनेंगे। इसके अलावा आईआरसीटीसी पोर्टल से भी एमपी टूरिज्म को जोड़ा गया है।
फिल्म कलाकार भी पहुंचे, आज पर्यटन व्यवसायियों से चर्चा कॉन्क्लेव के पहले दिन अभिनेता मुकेश तिवारी और ‘पंचायत’ वेबसीरीज की सान्विका सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। आज कॉन्क्लेव के दूसरे दिन होटल व्यवसायी, ट्रैवल ऑपरेटर और निवेशक संस्थाओं के साथ संवाद होगा। उपमुख्यमंत्री शुक्ल पर्यटन उद्योग को लेकर प्रतिनिधियों से बात करेंगे।
प्रदर्शनी में दिखे पर्यटन स्थलों और सुविधाओं के मॉडल कॉन्क्लेव में लगाई गई प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों और सरकारी सुविधाओं को दिखाया गया है। इस माध्यम से आगंतुकों को राज्य की पर्यटन क्षमताओं की झलक दी जा रही है।